ETV Bharat / briefs

इटावा : हरिकिशोर तिवारी के नामांकन के साथ ही गरमाने लगी सियासत

इटावा के इं. हरिकिशोर तिवारी ने आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को नामांकन किया. उनके नामांकन के साथ ही इलाके में सियासी पारा चढ़ने लगा है. हरिकिशोर तिवारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:39 PM IST

एमएलसी चुनाव
एमएलसी चुनाव

इटावा : विधान परिषद चुनाव में आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को पहले नामांकन के साथ जिले में सियासी पारा भी गरमाने लगा है. इटावा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने पहला नामांकन किया. सुबह करीब 10 बजे उनका काफिला पक्का बाग स्थित चुनाव कार्यालय से निकलकर औरैया पहुंचा. यहां से समर्थकों की भारी भीड़ और करीब तीन सौ गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन के लिए आगरा रवाना हुए.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिकिशोर तिवारी ने भरा पर्चा

हरिकिशोर तिवारी के समर्थन में कर्मचारी और युवाओं की बड़ी तादाद मौजूद रही. उनका काफिला औरैया से रवाना हुआ. इटावा की सीमा में प्रवेश करते ही टोल टैक्स से सैकड़ों की संख्या में वाहन उनके काफिले में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने इटावा स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ बातचीत की. थोड़ी दूर रुकने के बाद उनका काफिला डीपीएस पहुंच गया. वहां इटावा, मैनपुरी, औरैया, एटा, कासगंज आदि जिलों से बड़ी तादाद मेंआए उनके समर्थक पहुंचे. समाजवादी पार्टी ने एमएलसी स्नातक निर्वाचन के ‌लिए असीम यादव और भाजपा ने मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. हालांकि इन प्रत्याशियों ने नामांकन का दिन अभी निर्धारित नहीं किया है. 15 नवंबर नामांकन की आखिरी तिथि है. एक दिसंबर को मतदान होंगे. ‌हरिकिशोर तिवारी काफी लंबे समय से मतदाताओं के बीच पकड़ बनाने में जुटे हैं.

वाहनों का लगा रहा लंबा जाम

इटावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी का काफिला जैसे ही हाईवे से चुनाव कार्यालय पहुंचा, सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई. सुंदरपुर मोड से बस स्टैंड तिराहे तक वाहनों का जाम लगा रहा. पुलिस ने पूर्व सूचना के बावजूद लोगों को जाम से बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया था. काफिला यहां से गुजरने के बाद ही जाम खुलवाया जा सका.

इटावा : विधान परिषद चुनाव में आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सोमवार को पहले नामांकन के साथ जिले में सियासी पारा भी गरमाने लगा है. इटावा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने पहला नामांकन किया. सुबह करीब 10 बजे उनका काफिला पक्का बाग स्थित चुनाव कार्यालय से निकलकर औरैया पहुंचा. यहां से समर्थकों की भारी भीड़ और करीब तीन सौ गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन के लिए आगरा रवाना हुए.

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिकिशोर तिवारी ने भरा पर्चा

हरिकिशोर तिवारी के समर्थन में कर्मचारी और युवाओं की बड़ी तादाद मौजूद रही. उनका काफिला औरैया से रवाना हुआ. इटावा की सीमा में प्रवेश करते ही टोल टैक्स से सैकड़ों की संख्या में वाहन उनके काफिले में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने इटावा स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ बातचीत की. थोड़ी दूर रुकने के बाद उनका काफिला डीपीएस पहुंच गया. वहां इटावा, मैनपुरी, औरैया, एटा, कासगंज आदि जिलों से बड़ी तादाद मेंआए उनके समर्थक पहुंचे. समाजवादी पार्टी ने एमएलसी स्नातक निर्वाचन के ‌लिए असीम यादव और भाजपा ने मानवेंद्र सिंह को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. हालांकि इन प्रत्याशियों ने नामांकन का दिन अभी निर्धारित नहीं किया है. 15 नवंबर नामांकन की आखिरी तिथि है. एक दिसंबर को मतदान होंगे. ‌हरिकिशोर तिवारी काफी लंबे समय से मतदाताओं के बीच पकड़ बनाने में जुटे हैं.

वाहनों का लगा रहा लंबा जाम

इटावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी का काफिला जैसे ही हाईवे से चुनाव कार्यालय पहुंचा, सैकड़ों वाहनों की लाइन लग गई. सुंदरपुर मोड से बस स्टैंड तिराहे तक वाहनों का जाम लगा रहा. पुलिस ने पूर्व सूचना के बावजूद लोगों को जाम से बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया था. काफिला यहां से गुजरने के बाद ही जाम खुलवाया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.