कन्नौज : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 23 मार्च को पहली बार इत्रनगरी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगी. इस दौरान वह पुलिस लाइन में किसान संगठनों से बातचीत करेंगी. साथ ही क्षय रोग पर भी चर्चा करेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद राज्यपाल देर शाम वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
मंगलवार यानि 23 मार्च को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहली बार कन्नौज के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी. जानकारी के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर 10 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उतरेगा. इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक करेंगी. उसके बाद 11 बजे राज्यपाल पुलिस लाइन सभागार में किसान संगठनों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही क्षय रोग पर भी चर्चा करेंगी. इसके बाद वह कार से सर्किट हाउस पहुंचेगी.
दोपहर दो बजे एफएफडीसी का निरीक्षण कर जरूरी जानकारी लेंगी. उसके बाद उनका काफिला वृद्धा आश्रम पहुंचेगा. प्रस्तावित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद राज्यपाल हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.