गोरखपुरः जिला कांग्रेस कमेटी बीते एक सप्ताह से लगातार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को टॉनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष ओझा के नेतृत्व में खून से स्लोगन लिखकर मौन प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से रिहाई की मांग की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ता विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनों के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष ओझा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने जिले के टॉनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे पहले खून से सरकार को खत लिख कर, तमाम स्लोगनों के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग करते हुए मौन प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष ओझा ने बताया कि योगी सरकार पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की सेवा कार्य व आत्मसमर्पण भाव को देखते हुए भयभीत हो गई थी. इसीलिए असंवैधानिक तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया, लेकिन सभी को यदि सेवा कार्य व जन हितैषी कार्य करने के लिए गिरफ्तार किया जाएगा तो ऐसी गिरफ्तारी सभी देने के लिए तैयार हैं. साथ ही प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता आवाज उठाने का कार्य करते रहेंगे.
इस दौरान अजय कुमार सिंह, अनवर हुसैन, सुनीता यादव, प्रमोद यादव, विमलेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, अनिल सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.