गोरखपुर. कोविड-19 के अन्य प्रदेशों में बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए गोरखपुर जिला प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली है. एक स्थानीय संस्था के साथ वार्ता कर अब लोगों के घर-घर जाकर खून की सैंपलिंग ली जाएगी, ताकि समय रहते गंभीर रूप से बीमार रोगियों का इलाज संभव हो सके और मौतों के आंकड़ों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निःशुल्क खून जांच कैंप का उद्घाटन किया.
कलेक्ट्रेट परिसर के इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने ब्लड जांच कैंप का शुभारंभ किया. कैंप के सदस्य घर-घर जाकर होम आइसोलेशन और गंभीर रूप से बीमार लोगों के खून का सैंपल एकत्रित करेंगे. इसके बाद उनके मोबाइल फोन या फिर मैनुअली रिपोर्ट उन तक पहुंचाने का कार्य मुफ्त में किया जाएगा.
यह कहते हैं डीएम
इस संबंध में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि अन्य प्रदेशों में तेजी से पांव पसार रहे कोविड-19 के प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय संस्था के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर के कंट्रोल रूम में 24 घंटे ब्लड जांच एकत्रित कैंप का शुभारंभ किया गया है. टोल फ्री नंबर पर घरों पर रह रहे बीमार या सामान्य व्यक्ति अपने ब्लड के नमूनों को दे सकते हैं. इससे उक्त व्यक्ति की बीमारियों के बारे में पता लगाते हुए उनका सुचारू रूप से इलाज संभव किया जा सके. साथ ही कोविड-19 के कारण असमय हो रही मौतों के आंकड़ों पर भी अंकुश लगाया जा सके.