बस्ती: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा-महादेव मार्ग पर कई सालों से वाहन ड्राइवरों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है. अगर कोई पैसे देने से इनकार करता है तो दबंग उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं. शिवशंकर नामक ड्राइवर ने जब इन दंबगों को पैसे देने से मना कर दिया तो गुंडों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
- पिटाई में शिवशंकर का हाथ टूट गया.
- घटना के बाद आक्रोशित वाहन चालक थाने पहुंचे.
- सुनवाई नहीं हुई तो वाहन चालकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई.
- पीड़ित वाहन चालकों के अनुसार स्थानीय गुंडों के द्वारा जबरन पैसे छीन लिए जाते हैं. पैसे न देने पर गुंडे पिटाई भी करते हैं.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने चालकों से जांचकर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है.
दबंगों द्वारा चालकों को मारने-पीटने का मामला सामने आया है. सीओ स्तर से जांच कराकर, जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक, पकज कुमार.