गोंडा: 24 मई को सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 20 छात्रों की मौत हो गई थी. इस हृदय विदारक घटना को लेकर गोंडा में शिक्षा विभाग एलर्ट हो गया है. जिले में भी कई कोचिंग संस्थान हैं जो कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उचित कदम उठाने में असमर्थ हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक जगह-जगह कोचिंग संस्थानों का दौरा कर वहां के सुरक्षा मानकों का जांच कर रहे हैं.
- जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार मुख्यालय के महिंद्रा कोचिंग का निरीक्षण करने पहुंचे.
- अनूप कुमार ने कोचिंग में केवल एक ही रास्ता होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रबंधक को सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का निर्देश दिया.
- जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिले के सभी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण शुरू किया गया है.
- जिन कोचिंग संस्थानों का कार्यालय से पंजीकरण नहीं है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
"कोचिंग में 206 बच्चे है और आने-जाने का एक ही रास्ता है. कोई ऐसी घटना होती है तो बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं होगा"
- राघवेंद्र सिंह, महेंद्रा कोचिंग के मैनेजर