हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती गर्भवती हो गई. इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता जब अपने बच्चे को लेकर युवक के पास गई तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और युवती को भगा दिया.
- पीड़िता ने मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी.
- स्थानीय थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
- वहीं आरोपी युवक मामला दर्ज होने के बाद फरार है.
- पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास में जुटी है.
युवती और उसके परिजनों का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया. आरोपी युवक ने युवती और बच्चे को अपनाने से मना कर दिया है. युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक