लखनऊ: जिले की इटौंजा पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अवनीश पॉल उर्फ छोटा है. वह सुभासनगर मजरा चांदपुर खानीपुर थाना इटौंजा का रहना वाला है. आरोपी अवनीश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: जब से भाजपा सत्ता में आई, पर्यावरण को सबसे ज्यादा क्षति पहुंची : अखिलेश यादव
किशोरी से की थी छेड़खानी
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि इटौंजा की रहने वाली नबालिग बच्ची से कुछ महीनों पहले वहीं के रहने वाले अवनीश पाल ने कई बार छेड़छाड़ की, जिससे तंग आकर किशोरी ने पूरी बात अपने घर में बताई. परिजनों ने किशोरी को थाने लाकर आरोपी के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी.
पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.