बांदा : बुंदेलखंड के बांदा में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े बेटियां से छेड़खानी कर देते हैं. दबंग की छेड़खानी से परेशान होकर कक्षा सात की छात्रा ने आत्मदाह कर लिया. दबंग छात्रा को काफी दिनों से परेशान कर रहा था. बीती 9 अप्रैल की देर शाम वह छात्रा को दबोच कर खंडहर में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे छुड़ाया. इसके बाद घर आकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली.
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 13 वर्षीय सातवीं की छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर आग लगाकर आत्मदाह कर लिया. मृतका के परिजनों के मुताबिक 9 अप्रैल की देर शाम छात्रा पड़ोस की दुकान से कुछ सामान लेकर वापस घर आ रही थी. घर से पहले मंदिर के पास गांव का दबंग आरोपी घात लगाए बैठा था. जैसे ही छात्रा वहां पहुंची आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया और जबरन उसको उठाकर पास के ही खंडहर में ले गया और वहां उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
इससे छात्रा चीखने लगी, शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगा और फरार हो गया. वहीं घटना के तकरीबन 1 घंटे बाद छात्रा ने अपने कमरे में मिट्टी का तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया. जब तक परिजन कमरे का दरवाजा तोड़ते तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.