संतकबीर नगर: जिले के गांधी आश्रम मगहर में तैनात कर्मचारी वेतन और फंड न मिलने से 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं. बुधवार को गांधी आश्रम के कर्मचारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भी इस धरने में शामिल हुए. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं करती है तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
जानें पूरा मामला
- गांधी आश्रम के कर्मचारी वेतन और फंड न मिलने से पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे हैं.
- कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें तीन सालों से वेतन और फंड नहीं मिला है.
- गांधी आश्रम के कर्मचारियों के समर्थन में भाकियू के पदाधिकारी भी शामिल हुए.
वेतन और फंड न मिलने से गांधी आश्रम के कर्मचारी और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, उनके बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. अगर प्रशासन जल्द से जल्द गांधी आश्रम के कर्मचारियों का वेतन और फंड नहीं देती है तो भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
-जनार्दन मिश्रा, जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन