बाराबंकी: बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर तीन दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और 33 हजार रुपये नकदी सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. इन लुटेरों ने एक पखवारा पहले थाना मोहम्मदपुर खाला के झंझरा चौराहे पर हुई एक लाख की लूट को अंजाम देने की भी बात स्वीकारी है.
लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र के नाला फतेहगंज निवासी अमित कुमार ने बताया कि 28 जून की मध्यरात्रि में मैं अपनी कार से बहराइच से लखनऊ जा रहा था कि मसौली थानांतर्गत रानीबाजार से मसौली के बीच दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कार को ओवरटेक कर एक मोबाइल, तीन हजार रुपये नकद और आधार कार्ड लूट लिया था. हाइवे पर हुई इस लूट को पुलिस ने गम्भीरता से लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश
बीती रात मुखबिर की सूचना पर मसौली थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से भयारा रोड स्थित अमदहा जंगल के करीब दो बाइकों पर सवार चार युवकों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान इनके पास से दो तमंचे, 4 कारतूस, लूट का एक अदद मोबाइल, लूट के 30 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त दो बाइकें बरामद की गई हैं.
शातिर हैं चारों युवक
पकड़े गए चारों बदमाशों में इम्तियाज पुत्र अन्नू उर्फ नान्हू रामनगर थाना क्षेत्र के मीतपुर फुलवारी का रहने वाला है, विशाल गौतम रामनगर थाना क्षेत्र के बिंदौरा परसपुर का रहने वाला है, आदित्य कश्यप देवां थाने के कस्बे का ही रहने वाला है और चौथा अभियुक्त ओमकार यादव देवां थाने के बबुरिहा खेवली का रहने वाला है.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में हुई लूट में भी थे शामिल
11 जून को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के झंझरा चौराहे पर एक दुकानदार के यहां हुई लूट में भी ये सभी शामिल थे. पकड़े गए इम्तियाज ने बताया कि उसने ओमकार के साथ मिलकर लूट की घटना की थी. जब दुकानदार अंदर दोना पत्तल लेने गया तो उन लोगों ने दुकान के काउंटर के पास रखा एक लाख रुपयों से भरा बैग उठा लिया और भाग निकले थे.
संगठित गिरोह के हैं सदस्य
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गैंग है जो चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता है. पुलिस पूछताछ में ये बात भी निकलकर सामने आई है कि ये चारों कोई न कोई धंधा करते हैं. बावजूद इसके ज्यादा कमाने के चक्कर में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसमें इम्तियाज शहर में सतरिख नाके पर फल का ठेला लगाता है, विशाल खेती बाड़ी और बीच-बीच में मुम्बई कमाने जाता है. वहीं आदित्य कश्यप सागर इंस्टीट्यूट से पॉलिटेक्निक कर रहा है और ओमकार यादव बीबीडी लखनऊ के सामने कैफे चलाता है.