शामली: जनपद के कांधला क्षेत्र में जातिसूचक टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. घटना में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- कांधला थाना क्षेत्र के इस्सोपुर टील गांव की है घटना.
- गांव के दो पक्षों में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर कहासुनी हो गई.
- देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
- इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
- पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को खदेड़ा गया.
- घटना में एक मासूम बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
गांव में दो जाति के लोगों के बीच मारपीट हो गई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विवादित टिप्पणी को लेकर यह विवाद हुआ है. फिलहाल, दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तफ्तीश के बाद जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी.
-अजय कुमार, एसपी