ETV Bharat / briefs

शामली: जातीय टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में खूनी टकराव, बच्ची समेत चार घायल

जनपद के कांधला क्षेत्र में जातिगत टिप्पणी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामूली कहासुनी से शुरू हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Breaking News
author img

By

Published : May 22, 2019, 2:41 AM IST

शामली: जनपद के कांधला क्षेत्र में जातिसूचक टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. घटना में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शामली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार घायल.

क्या है पूरा मामला

  • कांधला थाना क्षेत्र के इस्सोपुर टील गांव की है घटना.
  • गांव के दो पक्षों में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर कहासुनी हो गई.
  • देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
  • इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
  • पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को खदेड़ा गया.
  • घटना में एक मासूम बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

गांव में दो जाति के लोगों के बीच मारपीट हो गई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विवादित टिप्पणी को लेकर यह विवाद हुआ है. फिलहाल, दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तफ्तीश के बाद जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी.
-अजय कुमार, एसपी

शामली: जनपद के कांधला क्षेत्र में जातिसूचक टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक टकराव हो गया. दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले. घटना में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शामली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार घायल.

क्या है पूरा मामला

  • कांधला थाना क्षेत्र के इस्सोपुर टील गांव की है घटना.
  • गांव के दो पक्षों में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर कहासुनी हो गई.
  • देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
  • इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
  • पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को खदेड़ा गया.
  • घटना में एक मासूम बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

गांव में दो जाति के लोगों के बीच मारपीट हो गई. इसमें चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार विवादित टिप्पणी को लेकर यह विवाद हुआ है. फिलहाल, दोनों पक्ष के लोगों को थाने लाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तफ्तीश के बाद जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी.
-अजय कुमार, एसपी

Intro:शामली: मामूली कहानुसी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल
शामली। शामली जिले के कांधला क्षेत्र में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले। इस संघर्ष में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Body:कांधला थाना क्षेत्र के इससोपुर टील गांव में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस हमले में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर एक युवक द्वारा बजाए जा रहे गाने को लेकर कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। पुलिस ने घायलों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया गया। थाना प्रभारी डी0के0 त्यागी का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एसपी शामली अजय कुमार ने बताया कि मामूली कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

बाइट — अजय कुमार ( एसपी शामली )

विजुअल— अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए घायल

अजय चौहान
9897799794Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.