फतेहपुरः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्राप्त हुई 81 जांच रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है.
जिले में चार कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. इनमें कुछ क्षेत्र पहले से ही सील हैं. यहां पर सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले लोगों को ही आने जाने की छूट दी गई है. गांव के किनारे बैरियर लगाकर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.
जिन चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है उनकी बात करें तो सभी पुरुष हैं और अन्य प्रांतों से आए हुए हैं. इनमें से एक युवक थाना चांदपुर के नारायणपुर (जारा) गांव का रहने वाला है, जो गुजरात के सूरत से लौटा था. थाना मलवां अंतर्गत नारायण कोराई एवं कोराई गांव निवासी एक-एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में महाराष्ट्र के मुम्बई से लौटे थे. इसके साथ ही थाना खखरेरू अंतर्गत हकीमपुर खंतवा गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो भी हाल ही में मुम्बई से लौटा था.
जनपद में 1461 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं. 1299 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 44 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस की संख्या 35 है.
फतेहपुर में मिले कोरोना के चार और मरीज, संख्या पहुंची 44 - covid 19
यूपी के फतेहपुर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. ये सभी मुम्बई और गुजरात से लौटे हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 44 है.
फतेहपुरः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को प्राप्त हुई 81 जांच रिपोर्ट में चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है.
जिले में चार कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया है. इनमें कुछ क्षेत्र पहले से ही सील हैं. यहां पर सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले लोगों को ही आने जाने की छूट दी गई है. गांव के किनारे बैरियर लगाकर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी की जा रही है.
जिन चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है उनकी बात करें तो सभी पुरुष हैं और अन्य प्रांतों से आए हुए हैं. इनमें से एक युवक थाना चांदपुर के नारायणपुर (जारा) गांव का रहने वाला है, जो गुजरात के सूरत से लौटा था. थाना मलवां अंतर्गत नारायण कोराई एवं कोराई गांव निवासी एक-एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो हाल ही में महाराष्ट्र के मुम्बई से लौटे थे. इसके साथ ही थाना खखरेरू अंतर्गत हकीमपुर खंतवा गांव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो भी हाल ही में मुम्बई से लौटा था.
जनपद में 1461 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं. 1299 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से 44 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनमें 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस की संख्या 35 है.