कौशांबी : एक बाइक पर पूरे परिवार को साथ लेकर चलना महंगा पड़ा. दरअसल, कोखराज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
- घटना कोखराज थाना क्षेत्र के ककोड़ा गांव के पेट्रोल पंप के पास की है.
- शादी में सम्मलित होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था परिवार.
- बाइक पर पति-पत्नी और तीन बच्चे सवार थे.
- हादसे में पिता और बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.