ETV Bharat / briefs

आईआईटी बीएचयू ने मनाया स्थापना दिवस, छात्रों के हुनर को लोगों ने किया सलाम

बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया. इस दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से शताब्दी समारोह लिखकर सबको हैरान कर दिया.

आईआईटी बीएचयू में मनाया गया स्थापना दिवस.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 5:47 PM IST

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज का शताब्दी समारोह मना रहा है. ऐसे में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया है. जहां छात्र-छात्राओं ने आटा चक्की का मॉडल प्रस्तुत किया. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से शताब्दी समारोह लिखकर सबको हैरान कर दिया. वहीं इस मौके पर डायरेक्टर संघ समेत आईआईटी के कई अध्यापक भी मौजुद रहे.

बता दें बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी. 2012 में इसे आईआईटी के तौर पर मान्यता दी गई. जिसकी वजह से आईआईटी बीएचयू रविवार को अपनी शताब्दी समारोह मना रहा है. जिसके तहत पूर्व आईआईटी छात्रों ने भी समारोह में सपरिवार हिस्सा लिया.

आईआईटी बीएचयू में मनाया गया स्थापना दिवस.
undefined

इस दौरान आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को सबके सामने प्रदर्शित किया, जहां छात्रों ने स्वचलित आटा चक्की का मॉडल तैयार कर दिखाया. वहीं ड्रोन की मदद से छात्रों ने शताब्दी समारोह के 100 अंक को लिखकर सबको हैरान कर दिया.

आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि बैंकों के 100 वर्ष पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी इस झांकी में लगभग 283 एलुमनाई शामिल हुए. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 100 साल की तैयारी में हम आज से ही लग गए हैं. वहीं बीएययू के कुलपति प्रोफेसर राजेश भटनागर ने बताया कि समारोह में 1960 के कई पूर्व छात्र शामिल हुए. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.


वाराणसी : आईआईटी बीएचयू बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज का शताब्दी समारोह मना रहा है. ऐसे में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित किया है. जहां छात्र-छात्राओं ने आटा चक्की का मॉडल प्रस्तुत किया. साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से शताब्दी समारोह लिखकर सबको हैरान कर दिया. वहीं इस मौके पर डायरेक्टर संघ समेत आईआईटी के कई अध्यापक भी मौजुद रहे.

बता दें बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी. 2012 में इसे आईआईटी के तौर पर मान्यता दी गई. जिसकी वजह से आईआईटी बीएचयू रविवार को अपनी शताब्दी समारोह मना रहा है. जिसके तहत पूर्व आईआईटी छात्रों ने भी समारोह में सपरिवार हिस्सा लिया.

आईआईटी बीएचयू में मनाया गया स्थापना दिवस.
undefined

इस दौरान आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने झांकी के माध्यम से अपने हुनर को सबके सामने प्रदर्शित किया, जहां छात्रों ने स्वचलित आटा चक्की का मॉडल तैयार कर दिखाया. वहीं ड्रोन की मदद से छात्रों ने शताब्दी समारोह के 100 अंक को लिखकर सबको हैरान कर दिया.

आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि बैंकों के 100 वर्ष पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी इस झांकी में लगभग 283 एलुमनाई शामिल हुए. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 100 साल की तैयारी में हम आज से ही लग गए हैं. वहीं बीएययू के कुलपति प्रोफेसर राजेश भटनागर ने बताया कि समारोह में 1960 के कई पूर्व छात्र शामिल हुए. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.


Intro:काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के साथ आईआईटीबीएचयू अपनी शताब्दी समारोह मना रहा है ऐसे में आईआईटी बीएचयू अपनी झांकी बहुत ही खास रही जहां छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल आटा चक्की प्रस्तुत किया उसके साथ ही ड्रोन कैमरे से 100 वर्ष लिखकर आईआईटी के छात्रों ने अपना लोहा मनवाया इस मौके पर डायरेक्टर संघ विभिन्न आईआईटी के अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद थे


Body:आईआईटी बीएचयू बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी आईआईटी बीएचयू अपनी शताब्दी समारोह मना रहा है जिसके तहत आज पूर्व आईआईटी छात्रों ने भी स्थापना दिवस के इस झांकी में शामिल हुए जिसमें 1957,1960 1970 ,के पूर्व छात्र अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए।

1957 आईआईटी बीएचयू के छात्र जो उन दिनों बैंकों के नाम से जाना जाता था आज यहां शामिल हुए और अपने समय के दोस्तों को पाकर बहुत ही खुश हुए उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां आकर बहुत ही गर्व हुआ मैं जब भी बनारस आता हूं महामना को प्रणाम करता हूं लेकिन शताब्दी समारोह और स्थापना दिवस पर आकर बहुत ही अच्छा लगा यह एक तरह से मेरा मायका है और अपने मायके आकर लोग कितने खुश होते हैं यह बताने की जरूरत नही।


Conclusion:आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि बैंकों के 100 वर्ष पूरे हुए हैं हमारी इस झांकी में हमारे लगभग 283 एलुमनाई शामिल हुए और यह जलसा बहुत ही अच्छा था और अगले 100 साल की तैयारी में हम आज से लग गए हैं।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश भटनागर ने बताया कि बैंक को बनारस हिंदू इंजीनियरिंग कॉलेज को 100 वर्ष पूरे हो गए 1960 केवी पूर्व छात्र आज झांकी में शामिल हुए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। इन से आने वाले छात्रों को सीखना चाहिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.