वाराणसी: सेना में खराब खाना और अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले पूर्व जवान तेज बहादुर का साथ देने सैकड़ों पूर्व सैनिक वाराणसी पहुंच रहे हैं. पूर्व सैनिक तेज प्रताप मिल रहे समर्थन को लेकर खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी के नामांकन के दौरान सभी सेना से निकाले गए सैनिक उन्हें आईना दिखाने का काम करेंगे.
पीएम मोदी के खिलाफ जवान तेज बहादुर-
- पीएम के खिलाफ सेना में खराब खाना और अव्यवस्था के खिलाफ उठा चुकें हैं आवाज.
- वाराणसी में मोदी के खिलाफ कर रहे चुनाव प्रचार.
- किसी-न-किसी कारण से सेना से निकाले गए देशभर के पूर्व सैनिकों को कर रहे एकजुट.
- निष्कासित सैनिक पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बढ़ाएंगे मुसीबतें.
- पीएम मोदी पर चुनाव में सेना के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप.
बनारस को अब यह पता चलेगा की असली चौकीदार कौन है और नकली चौकीदार कौन है. देश मैं सेना के नाम पर राजनीति करने वाले प्रधानमंत्री मोदी सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं. मेरे साथ कई ऐसे साथी हैं जिन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई और उनको सेना से बाहर कर दिया गया.
तेज बहादुर, पूर्व सैनिक
चंदौली के रहने वाले मडीन्दू का कहना है कि वह सेना से वॉलंटरी रिटायरमेंट ले कर तेज बहादुर का साथ दे रहे हैं क्योंकि सेना में रहते हो उन्होंने कई भ्रष्टाचार का विरोध किया लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी अब जब मौका है तो वह देश को बताएंगे कि सेना में किस तरह से सैनिकों के नाम पर मजाक हो रहा है
पूर्व जवान