बुलंदशहर: जिले के खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के 27 गांव के किसानों ने रविवार को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पुतला दहन किया. दरअसल किसान मुआवजे को लेकर 384 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर एक-दो दिन में प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना, तो हम कुछ भी करने को मजबूर हो जाएंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला
- रेलवे के बहुआयामी प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में जमीन एक्वायर की गई थी.
- बुलंदशहर जिले के खुर्जा और सिकंद्राबाद तहसील के करीब 30 से अधिक गांवों की जमीन एक्वायर की गई थी.
- खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के करीब 27 गांव के किसान चार गुना मुआवजा की मांग को लेकर लगातार मदनपुर गांव में धरना दे रहे हैं.
- किसानों को धरना देते हुए 384 दिन बीत चुके हैं.
- रेलवे ने जो जमीन एक्वायर की थी, उस पर अभी भी किसानों का कब्जा बरकरार है.
- जमीन पर किसानों का कब्जा होने से रेलवे फ्रेट कॉरिडोर का काम बाधित हो रहा है.
- गुस्साए अन्नदाताओं ने डीएफसी का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया.
- किसानों ने पुतला फूंक कर प्रशासनिक अफसरों को चेताया कि अगर उनकी मुआवजे की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे उग्र होकर प्रदर्शन करेंगे.
जब तक चार गुना मुआवजे की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक इसी तरह विरोध करते रहेंगे.
नाहर सिंह, किसान नेता