ETV Bharat / briefs

उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा- 'जनता की सेवा करना उनका उद्देश्य'

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने जिले के लगभग एक दर्जन कस्बों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने 'उन्नाव को अपना घर और परिवार बताया'. वहीं पूर्व सांसद ने कहा कि 'मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है.

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 6:21 PM IST

पूर्व सांसद अन्नू टंडन.

उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने बुधवार को भगवंत नगर विधानसभा में विकासखंड सुमेरपुर के लगभग दो दर्जन गांवों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की. वहीं अन्नू टंडन ने बिहार राधागंज बाजार के भ्रमण के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 'उन्नाव मेरा घर है, उन्नाव मेरा परिवार है और मैं उन्नाव की जनता की सेवा के लिए ही तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मैदान में हूं'

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन.

पूर्व सांसद ने कहा कि 'मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है. उन्नाव के लोगों को न्याय दिलाना है. उनके लिए संघर्ष करना है और उन्हें अराजक तत्वों से सुरक्षा दिलाना है. मेरे पूर्व के कार्यकाल में पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मैंने किसी का शोषण किया हो. किसी को पुलिस से परेशान कराया हो या किसी अन्य तरीके से मैंने प्रताड़ित किया हो.'

उन्होंने कहा कि उनका मूल उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है. महिला प्रत्याशी होने कारण जहां एक ओर महिलाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाइयों का भी सहयोग कम नहीं है. इस दौरान पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने लगभग एक दर्जन कस्बों में जनसंपर्क किया.

उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने बुधवार को भगवंत नगर विधानसभा में विकासखंड सुमेरपुर के लगभग दो दर्जन गांवों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की. वहीं अन्नू टंडन ने बिहार राधागंज बाजार के भ्रमण के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 'उन्नाव मेरा घर है, उन्नाव मेरा परिवार है और मैं उन्नाव की जनता की सेवा के लिए ही तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मैदान में हूं'

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन.

पूर्व सांसद ने कहा कि 'मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है. उन्नाव के लोगों को न्याय दिलाना है. उनके लिए संघर्ष करना है और उन्हें अराजक तत्वों से सुरक्षा दिलाना है. मेरे पूर्व के कार्यकाल में पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मैंने किसी का शोषण किया हो. किसी को पुलिस से परेशान कराया हो या किसी अन्य तरीके से मैंने प्रताड़ित किया हो.'

उन्होंने कहा कि उनका मूल उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है. महिला प्रत्याशी होने कारण जहां एक ओर महिलाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाइयों का भी सहयोग कम नहीं है. इस दौरान पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने लगभग एक दर्जन कस्बों में जनसंपर्क किया.

Intro:उन्नाव मेरा घर है जहां मुद्दों के लिए नहीं अपने परिवार अपने समाज के लिए लड़ रही हूं लोकसभा चुनाव - अन्नू टंडन


Body: आज दिनांक 17 अप्रैल को पूर्व लोकसभा सांसद अन्नू टंडन ने भगवंत नगर विधानसभा में विकासखंड सुमेरपुर के लगभग दो दर्जन गांव का सघन भ्रमण किया और जनता में जाकर जनसंपर्क किया अन्नु टंडन ने बिहार राधा गंज बाजार का भ्रमण करते हुए ईटीवी भारत से बताया उन्नाव मेरा घर है उन्नाव मेरा परिवार है और मैं उन्नाव की जनता की सेवा के लिए ही तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मैदान में हूं मेरा उद्देश्य उन्नाव जिले की जनता की सेवा करना है उन्नाव के लोगों को न्याय दिलाना है उनके लिए संघर्ष करना है और उन्हें अराजक तत्व और आतताइयों से जनता को सुरक्षा दिलाना है मेरे पूर्व के कार्यकाल में पूरे जिले में कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मैंने किसी का शोषण किया हो किसी को पुलिस से परेशान कर आया हूं या किसी अन्य तरीके से मैंने प्रताड़ित किया हूं मेरा मूल उद्देश्य ही जनता की सेवा करना है मेरी राजनीतिक का ध्येय ही जनमानस की सेवा करना है दो महाराजाओं के बीच एक महिला प्रत्याशी होने के विषय में सवाल करने पर उन्होंने बताया कि जो भी समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी गठबंधन प्रत्याशी हो या भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हो महाराज लिखने से कोई महाराज नहीं बनता महाराज वह होता है जो सच्चे मन से जनता की सेवा करता है मैं उन्नाव जिले को बहुत करीब से जानती हूं जहां मेरा घर है यह मेरा परिवार है और महिला प्रत्याशी होने कारण जहां एक ओर मुझे महिलाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है वहीं दूसरी ओर हमारे भाइयों का भी सहयोग कम नहीं है अन्नू टंडन बीघापुर धानी खेड़ा ऊंचा गांव भगवंत नगर पाटन बिहार राधा गंज सहित क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले लगभग एक दर्जन कस्बों में रोड शो के साथ साथ जनसंपर्क किया


Conclusion: भगवंत नगर विधानसभा में अन्नू टंडन ने जनसंपर्क किया
मुनेश शुक्ला
8601780000
बाइट अन्नू टंडन कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.