आजमगढ़ : 17वीं लोकसभा चुनाव का परिणाम आना शुरू हो गए हैं. सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना आज शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आजमगढ़ संसदीय सीट पर बड़ी संख्या में भाजपा और सपा गठबंधन के एजेंट मतगणना स्थल पहुंच रहे हैं. इस दौरान मतगणना स्थल पहुंचीं प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री विद्या चौधरी ने ईटीवी से बातचीत की.
पूर्व मंत्री विद्या चौधरी ने कहा
- आज होने वाली इस मतगणना में अखिलेश यादव भारी मतों से जीतेंगे.
- अखिलेश यादव आजमगढ़ जनता के जिगर के टुकड़े हैं और आजमगढ़ की जनता उनके साथ है.
- मुलायम सिंह यादव को भी आजमगढ़ की जनता ने जिताकर भेजा था.
- अखिलेश यादव को भी आज रिकार्ड मतों से आजमगढ़ की जनता संसद भवन भेजने का काम करेगी.
चुनावी जानकारी
- आजमगढ़ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.