सोनभद्र: रायपुर थाना इलाके के पडरी गांव के जंगल में बीती रात अवैध खनन की सूचना पर मांची रेंजर वन कर्मियों समेत मौके पर पहुंचे. जहां पर अवैध खननकर्ताओं द्वारा वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया. जिसमें वन विभाग के एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई. वहीं एक अन्वय वनकर्मी घायल हो गया है. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके से तीन हमलावरों की बाइक समेत एक ट्रैक्टर बरामद किया गया है. हमलावरों ने रेंजर की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.
मांची वन रेंज के पड़री गांव में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर अवैध खनन में लिप्त लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इसमें गंभीर रूप से घायल फॉरेस्ट गार्ड मोहन मोर्य 50 वर्ष की मौत हो गई जबकि दूसरा फॉरेस्ट गार्ड रामप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से हड़कंप की स्थिति है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, मांची वन रेंज के अधिकारियों को सूचना मिली कि क्षेत्र के पड़री गांव में पत्थर का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है. इसकी सूचना पर माची रेंजर बीवी सिंह अपने टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. मौके पर पहुंचने पर उन्होंने अवैध खनन में एक ट्रैक्टर पकड़ा. साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ कर वह ट्रैक्टर लेकर रास्ते में आ रहे थे. ट्रेक्टर पर फारेस्ट गार्ड मोहन भी सवार था.
रेंज कार्यालय पर पहुंचने से पहले ही रतुआ गांव में अवैध खनन में लिप्त लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया. लोगों ने लाठी डंडे के साथ ही पथराव कर करना शुरू कर दिया. इस घटना में रेंजर के साथ ही कई फॉरेस्ट गार्ड सहित कई लोग घायल हो गए.