शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल पर अमल किया है.इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिये जनपद केहोटल,ढाबों और बारात घरों मेंएक फूड बैंक बनायाजायेगा. इसफूड बैंकमेंबचा हुआ खाना इकठ्ठा कर इसेगोशालाओं में भेजा जाएगा. इस मुहिम के बाद जहांएक तरफगायों कीपेट-पूजा हो जायेगीतो वहीं दूसरी तरफ बचा हुआ खाना बर्बाद होनेसे बच जाएगा.
शाहजहांपुर: फूड बैंक मुहिम के बाद नहीं होगा खाना बर्बाद - शाहजहांपुर न्यूज
जनपद में फूड बैंक मुहिम के बाद होटल, ढाबों और बारात घरों में खाना बर्बाद नहीं होगा. फूड बैंक के तौर पर छोटे कंटेनर इन जगहों पर रखे जायेंगे और कंटेनरों में बचा हुए खाना इकट्ठा किया जाएगा.
फूड बैंक मुहिम पर जानकारी देते जिलाधिकारी.
शाहजहांपुर: जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल पर अमल किया है.इस पहल को अमलीजामा पहनाने के लिये जनपद केहोटल,ढाबों और बारात घरों मेंएक फूड बैंक बनायाजायेगा. इसफूड बैंकमेंबचा हुआ खाना इकठ्ठा कर इसेगोशालाओं में भेजा जाएगा. इस मुहिम के बाद जहांएक तरफगायों कीपेट-पूजा हो जायेगीतो वहीं दूसरी तरफ बचा हुआ खाना बर्बाद होनेसे बच जाएगा.
Intro: स्लग- फूड बैंक
एंकर यूपी के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है जिला प्रशासन यहां होटलो ढाबो और बारात घरों मैं एक फूड बैंक बनाएगा जिससे बारातों में बचा हुआ खाने को गौशालाओं में रह रही गायों को भेजा जाएगा एक तरफ इस खाने से गायों का पेट भरेगा तो वहीं दूसरी तरफ यह बचा हुआ खाना नालियों में बहने से बच जाएगा
Body: दरअसल गौशालाओं में रह रही बेसहारा गायों के लिए इन दिनों चारे का बड़ा संकट है लेकिन यहां के जिलाधिकारी की एक खास पहल के बाद इन गायों का आसानी से पेट भर सकेगा जिलाधिकारी ने नगर निगम के सभी होटलों ढाबों और मैरिज लान में फूड बैंक बनाने की तैयारी कर ली है जहां नगर निगम द्वारा छोटे-छोटे कंटेनर इन स्थानों पर रखवा दिए जाएंगे जिसमें बचे हुए खाने को इकट्ठा किया जाएगा इसके बाद नगर निगम की टीम खाने को गौशालाओं में ले जाएगी जिससे चारे के संकट से गुजर रही गाय अपना पेट भर सकेंगे साथ ही जिलाधिकारी ने आम लोगों से भी फूट बैंक के साथ जुड़ने की अपील की है
Conclusion:जिला प्रशासन का मानना है कि इस फूड बैंक से होटल ढाबा और बारात घर मालिक सड़कों पर खाना नहीं डालेंगे जिससे स्वच्छता भी नजर आएगी साथ ही यह खाना खराब होने से पहले जानवरों के पेट में चला जाएगा
बाइट अमृत त्रिपाठी जिला अधिकारी
एंकर यूपी के शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है जिला प्रशासन यहां होटलो ढाबो और बारात घरों मैं एक फूड बैंक बनाएगा जिससे बारातों में बचा हुआ खाने को गौशालाओं में रह रही गायों को भेजा जाएगा एक तरफ इस खाने से गायों का पेट भरेगा तो वहीं दूसरी तरफ यह बचा हुआ खाना नालियों में बहने से बच जाएगा
Body: दरअसल गौशालाओं में रह रही बेसहारा गायों के लिए इन दिनों चारे का बड़ा संकट है लेकिन यहां के जिलाधिकारी की एक खास पहल के बाद इन गायों का आसानी से पेट भर सकेगा जिलाधिकारी ने नगर निगम के सभी होटलों ढाबों और मैरिज लान में फूड बैंक बनाने की तैयारी कर ली है जहां नगर निगम द्वारा छोटे-छोटे कंटेनर इन स्थानों पर रखवा दिए जाएंगे जिसमें बचे हुए खाने को इकट्ठा किया जाएगा इसके बाद नगर निगम की टीम खाने को गौशालाओं में ले जाएगी जिससे चारे के संकट से गुजर रही गाय अपना पेट भर सकेंगे साथ ही जिलाधिकारी ने आम लोगों से भी फूट बैंक के साथ जुड़ने की अपील की है
Conclusion:जिला प्रशासन का मानना है कि इस फूड बैंक से होटल ढाबा और बारात घर मालिक सड़कों पर खाना नहीं डालेंगे जिससे स्वच्छता भी नजर आएगी साथ ही यह खाना खराब होने से पहले जानवरों के पेट में चला जाएगा
बाइट अमृत त्रिपाठी जिला अधिकारी