अम्बेडकरनगर: बुनकर नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद नेहरू नगर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अब तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय में भी ताला लग गया है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात कर दिया है, ताकि लोगों की आवाजाही पर रोक लग सके.
नेहरू नगर मुहल्ले को किया गया सील
नेहरू नगर मुहल्ले में पांच वर्षीय बच्ची में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन ने नेहरू नगर मुहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं बसखारी और हसवर मार्ग से नगर में प्रवेश करने वालों पर रोक लगा दी गई है. साथ ही तहसील, पोस्ट ऑफिस और रजिस्ट्री ऑफिस में ताला लगा दिया गया है.
एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए इलाके को सील किया गया है. इस दौरान तहसील, रजिस्ट्री ऑफिस और कोतवाली में भी आम लोगों के लिए जाना बाधित रहेगा.