आगरा: जनपद के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से जयपुर जा रही बस ट्रक में जा घुसी. हादसे में बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई. साथ ही 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस चालक के सोने से हुआ हादसा
- मजूदरों से भरी एक निजी बस बिहार से जयपुर जा रही थी.
- डबल डैकर बस में सवारियों की संख्या ज्यादा थी.
- फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर की झपकी लग गई और बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.
- मौके पर ही बच्ची समेत पांच की दर्दनाक मौत हो गई.
- आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा यूपीडा की मदद से घायलों को बस से खींच कर बाहर निकाला.
- सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
- पुलिस ने शवों की पहचान शुरू कर दी है.