शाहजहांपुर: जिले में किसान सम्मान निधि के लिए 2 लाख 65 हजार किसानों को चिन्हित किया गया है. इन किसानों के खाते में कुल 52 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जाएगी. जिसके तहत किसानों के खाते में पहली किस्त के रूप में 2000 रुपए आएंगे.
बता दें रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से 'प्रधानमंत्री किसान योजना' का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद से ये योजना धरातल पर उतरेगी और योजना के तहत किसानों के खाते में पहली किस्त 2000 रुपए उनके खाते में आ जाएंगे.
जिले के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत पहली किस्त रविवार को आ जाना है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने 150 टीमों को लगाया है.
योजना में जिले के करीब 11000 किसान अपात्र घोषित हो चुके हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि 2 लाख 65 हजार किसानों की डाटा फीडिंग हो चुकी है. जिनके खाते में 52 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी जाएगी. जिसके लिए 150 टीमों द्वारा डाटा फीड कराया गया है.