कानपुर: जिले के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के पास कच्ची बस्ती में अचानक से भीषण आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं आग की चपेट में आने से इलाके की एक दर्जन के अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जहां मौके पर पहुंची दमकल की गांडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक
- बताया जा रहा है टायर में आग लगने की वजह से हादसा हुआ.
- मौके पर पांच दमकल की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
- जिसके बाद लगभग ढाई घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
- वहीं बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि एच ब्लाक में रहने वाले एक शख्श ने आग लगाई है जिसके खिलाफ बस्ती के लोग थाने में शिकायत करेंगे.
आग लगने की सूचना हम लोगों को दी गई थी. वहीं जब हम मौके पर पहुंचे तो भीषण आग इलाके में लगी हुई थी. ऐसा लग रहा है जैसे आग किसी ने लगाई है. पांच गाडियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.
राजेन्द्र सिंह, सेकेंड अफसर दमकल विभाग