मेरठ: जिले की दवा मार्केट में बुधवार की शाम एक दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे दवा कारोबारियों और दवाई लेने आए ग्राहकों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई, जिसकी वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग में लाखों की दवाइयां जल कर राख हो गईं. जिससे दवा व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में चुनावी ड्यूटी से लौटे 1500 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
दवाइयों की दुकान में लगी आग
मेरठ महानगर की दवा मार्केट की रत्ना इंटरप्राइजेज की ऊपरी मंजिल पर बुधवार की शाम अचानक भीषण आग लग गई. जिसके चलते दवा मार्केट में हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान दवा मार्केट में खरीदारों की काफी भीड़ रहती है. अचानक आग लगने से वहां मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई. ग्राहक और दुकानदार इधर-उधर भागते नजर आए.
बड़ा हादसा होने से टला
आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. प्रथम दृष्टयता शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी गिरने से आग लगना माना जा रहा है. जिसके चलते लाखों का माल जलकर राख हो गया. हालांकि अच्छी बात यह रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.