बाराबंकी: जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. वहीं एक ही परिवार में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत ने प्रशासन की नींदें उड़ा दी हैं.
- जहरीली शराब कांड में रामनगर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के रहने वाले छोटेलाल के परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.
- छोटेलाल के पुत्र की तहरीर पर रामनगर थाने में अनुज्ञापी दानबीर सिंह, सेल्समैन पप्पू जायसवाल और मनीष के खिलाफ 302, 272 आईपीसी और 60(अ) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
- पुलिस ने इस मामले में एक सेल्समैन को पकड़ लिया है.
- वहीं दुकानदार और दूसरे सेल्समैन की तलाश कर रही है.
- इस कांड में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से ज्यादा लोग केजीएमसी, बाराबंकी जिला अस्पताल और लोहिया अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.