कासगंज: जिले में बन रहे एक प्लॉट में ईंट डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. वहीं कोतवाली में दोनों पक्षों ने अपनी तहरीर दी हैं. पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
![FIGHT BETWEEN TWO SIDE IN KASGANJ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:35:02:1592827502_up-kas-01-fir-on-18-person-fir-copy-up10018_22062020172909_2206f_02128_642.jpg)
वहीं दूसरे पक्ष के नसीबुल्लाह पुत्र मुहम्मद सिद्दीक़ ने कोतवाली गंजडुंडवारा में तहरीर दी है और बताया कि गांव में एक प्लॉट है, जिस पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है. उस प्लॉट पर मेरा ट्रैक्टर खड़ा होता था. आज से लगभग 2 माह पूर्व पुलिस ने मेरा घूर और ट्रैक्टर यह कहते हुए हटवा दिया कि कोरोना चल रहा है, घूर से गंदगी होती है. लेकिन शाम को आले रसूल और उसके बेटे लाठी डंडो से लैस होकर उस प्लॉट पर बालू, ईंट आदि उतारने लगे.
इस प्लॉट पर जब ईंट डालने से मना किया तो इन लोगों ने हम लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडो से पीटा. हम लोगों को बचाने आई मेरी पत्नी और बहन को भी नहीं बख्शा. फिलहाल नसीबुल्लाह ने भी 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों पक्ष के 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है.