फतेहपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के दामों में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर किसानों में आक्रोश का माहौल है और जगह-जगह किसान सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को जिले की बिंद तहसील पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने धरना दिया. किसानों की मांग है कि अगर सरकार बढ़े हुए बिल के दामों की घोषणा को वापस नहीं लेती है, तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.
बिजली की दरें बढ़ाए जाने के विरोध में किसानों ने दिया धरना
- यूपी सरकार द्वारा बिजली के दाम बढ़ाये जाने पर किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
- जिले की बिंद तहसील पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने धरना दिया.
- किसानों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन देकर बड़े हुए बिजली के बढ़े दामों के निर्णय को वापस लेने की अपील भी की.
सरकार ने 6 हजार देकर 24 प्रतिशत बिजली का बिल बढ़ा दिया. किसानों पर यह सरकार केवल अत्याचार कर रही है. बोलती कुछ है और करती कुछ है. हम किसानों ने निर्णय किया है कि बिजली का बिल ही नहीं जमा करेंगे. जब 14 से 15 हजार बकाया हो जाएगा तो जेल चले जाएंगे. भूखे मरने से तो बेहतर होगा और वहां सरकार खाना तो देगी.
रामकिशन, किसान