ETV Bharat / briefs

Ganga Express Way: भूमि अधिग्रहण का किसानों ने किया विरोध - रायबरेली हिंदी खबरें

रायबरेली में किसानों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. किसानों का आरोप है कि ऐहार विकसित क्षेत्र है, लेकिन विभाग द्वारा जमीन की जो कीमत दी जा रही है वो कम है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:23 PM IST

प्रयागराज: जिले में शुक्रवार को किसानों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने जिला मजिस्ट्रेट को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि ऐहार में रेल कोच कारखाना है और वो विकसित क्षेत्र है, लेकिन सामान्य दरों पर जमीन का मूल्य दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

ऐहार है विकसित क्षेत्र

जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे रायबरेली में ऐहार क्षेत्र से गुजर रहा है. इसके लिए प्रशासन एनएचएआई की जमीन का अधिग्रहण कर रही है. यहां के किसानों ने जमीन की मिल रही कीमत को कम बताकर जमीन के देने से मना कर दिया है. सैकड़ों किसान शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को सौंपा. किसानों का आरोप है कि ऐहार विकसित क्षेत्र है, लेकिन विभाग द्वारा जमीन की जो कीमत दी जा रही है वो सामान्य है.

आंदोलन की दी चेतावनी
किसान नेता राजकिशोर ने बताया कि लालगंज विकसित क्षेत्र है. सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर भूमि का जो पैसा दे रहे है वो सामान्य दर है, जबकि बाजारी कीमत ज्यादा है. वहीं, जिन लोगों का मकान उसकी जद में आ रहा है, उन्हें तहसील प्रशासन मुआवजा नहीं दे रहा है. हम लोग जिलाधिकारी से न्याय मांगने के लिए उनके कार्यालय पर आए हैं. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम अधिग्रहण का विरोध करेंगे, जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे.

प्रयागराज: जिले में शुक्रवार को किसानों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध किया. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के बाद किसानों ने जिला मजिस्ट्रेट को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि ऐहार में रेल कोच कारखाना है और वो विकसित क्षेत्र है, लेकिन सामान्य दरों पर जमीन का मूल्य दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज

ऐहार है विकसित क्षेत्र

जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे रायबरेली में ऐहार क्षेत्र से गुजर रहा है. इसके लिए प्रशासन एनएचएआई की जमीन का अधिग्रहण कर रही है. यहां के किसानों ने जमीन की मिल रही कीमत को कम बताकर जमीन के देने से मना कर दिया है. सैकड़ों किसान शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह को सौंपा. किसानों का आरोप है कि ऐहार विकसित क्षेत्र है, लेकिन विभाग द्वारा जमीन की जो कीमत दी जा रही है वो सामान्य है.

आंदोलन की दी चेतावनी
किसान नेता राजकिशोर ने बताया कि लालगंज विकसित क्षेत्र है. सरकार भूमि अधिग्रहण के नाम पर भूमि का जो पैसा दे रहे है वो सामान्य दर है, जबकि बाजारी कीमत ज्यादा है. वहीं, जिन लोगों का मकान उसकी जद में आ रहा है, उन्हें तहसील प्रशासन मुआवजा नहीं दे रहा है. हम लोग जिलाधिकारी से न्याय मांगने के लिए उनके कार्यालय पर आए हैं. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम अधिग्रहण का विरोध करेंगे, जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.