मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरौली गांव में दबंगों ने एक बुजुर्ग से जमकर मारपीट की. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है.
जाने पूरा मामला-
- दबंगों ने बुजुर्ग रघुवर से की मारपीट.
- अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की मौत.
- गांव के ही दबंग पिछले दो-तीन दिनों से रघुवर के खेत की मेड तोड़ रहे थे.
- मेड़ तोड़ता देख रघुवर ने किया था विरोध.
- विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट.
- मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रघुवर के परिजन.
- दबंगों से बचाकर उसे घर लेकर आए.
- दबंगों ने घर पहुंचकर रघुवर से जमकर की मारपीट.
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 घटनास्थल पहुंची. रघुवर की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. अस्पताल ले जाते समय ही रघुवर की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.