हमीरपुर : जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार के दिन किसान का शव एक संस्कृत विद्यालय के कमरे पर लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का है.
- दयाराम नाम के एक किसान ने साहूकारों से तंग आकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों का कहना है कि
- दयाराम ने बैंक से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदा था और साहूकारों से कर्ज लिया था.
- साहूकार हर महीने ब्याज के लिए दबाव बना रहा था.
- साहूकारों से तंग आकर दयाराम ने गांव के ही संस्कृत विद्यालय को सुना देखकर फांसी लगा ली.
मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि
- गांव का साहूकार आए दिन ब्याज कि रकम अदा करने को लेकर परेशान करता था.
- बैंक पैसा निकालने ममना गए और जब लौटकर नहीं आए तो पता लगा कि स्कूल में लटकर फांसी लगा ली है.
- मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार में सरकारी मदद का अश्वासन दिया है.