फिरोजाबाद : जनपद में इन दिनों बड़ी अफवाह फैली हुई है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा दो लाख रुपये मिलने की बात कहीं जा रही है. इसी बात की बिना जानकारी किए सैकड़ों की संख्या में जनपद के अधिकतर डाक घरों में महिला और पुरुषों की भीड़ देखी जा सकती है, जो अपनी लाडली के लिए दो लाख रुपये की उम्मीद लगाए सुबह से ही डाक घरों में लाइन में लग जाती है और फॉर्म जमा करने तक भूखे और प्यासे ही लगे रहते हैं. वहीं यह योजना सरकार द्वारा चलाई ही नहीं गई है, फिर भी हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने नजदीकी डाक घरों से फॉर्म भरकर रजिस्टर्ड डाक से भेज रहे हैं.
जनपद फिरोजाबाद में एक बड़ी अफवाह फैल चुकी है, जिसमें जनपद के हजारों लोग 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये तक लड़की को पढ़ने के लिए मिलने की बात कर रहे हैं. ये नजारा है जनपद फिरोजाबाद के टूण्डला रेलवे स्टेशन पर स्थित डाक घर का. यहां सुबह से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और अपनी लाडली के लिए फॉर्म भरकर जमा किए.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ इसी डाक घर में फॉर्म जमा हो रहे हैं. इसके अलावा भी लोग अपने-अपने नजदीकी डाक घरों में जाकर दो लाख रुपये मिलने की आस लगाए सुबह से ही घंटों लाइन में लगकर फॉर्मजमा कर रहे हैं और कोई भी किसी की बात मानने को तैयार नहीं है.
इसी योजना के फॉर्म भारत सरकार एवं बाल विकास मंत्रालय शास्त्री मार्ग नई दिल्ली के पते पर भेजे जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को नहीं हो, लेकिन जानकारी होने के बावजूद भी जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसी भी तरीके का कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया है, जिससे भ्रमित हुए लोगों को जागरूक किया जा सके.
इस बारे में जब हमने जिला प्रोवेजन अधिकारी संजय कुमार सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई योजना नहीं है, जिसमें किसी को किसी भी तरह की कोई नकद धनराशि दी जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों में इस तरह का भ्रम फैल गया या फर्जीबाड़ा करने के लिए लोगों को भ्रमित कर दिया गया है, इसलिए लोग फॉर्म भर कर भेज रहे हैं.