ETV Bharat / briefs

एटा पुलिस की सक्रियता, घंटे भर के अंदर छुड़ाया अपहृत व्यापारी - एटा

एटा में पेट्रोल पंप व्यापारी का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने व्यापारी की बरामदगी के लिए अभियान चलाया. एटा पुलिस ने घंटे भर के अंदर ही व्यापारी को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

etv bharat
author img

By

Published : May 8, 2019, 2:20 PM IST

एटा: तीन कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप व्यापारी की कार ओवर टेक कर व्यापारी को तमंचे के बल पर आगवा कर लिया. बदमाशों ने अपहरण के बाद व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देता अपहृत व्यापारी.


क्या है पूरा मामला:

  • व्यवसायी अर्पित उपाध्याय कासगंज रोड से अपने पेट्रोल पंप जा रहा था.
  • पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी को ओवर टेक किया.
  • बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी रोककर तमंचा दिखाते हुए उसे आगवा कर लिया.
  • अर्पित की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के अपहरण की सूचना दी.
  • तभी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने रेड अलर्ड जारी करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई:

  • आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने कोतवाली देहात के शिकोहाबाद रोड से अर्पित उपाध्याय को सकुशल बरामद कर लिया.
  • पुलिस ने दो बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया.

अपह्रत अर्पित उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये और अंगूठी छीन ली और 50 लाख फिरौती की मांग भी की थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है.

एटा: तीन कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप व्यापारी की कार ओवर टेक कर व्यापारी को तमंचे के बल पर आगवा कर लिया. बदमाशों ने अपहरण के बाद व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देता अपहृत व्यापारी.


क्या है पूरा मामला:

  • व्यवसायी अर्पित उपाध्याय कासगंज रोड से अपने पेट्रोल पंप जा रहा था.
  • पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी को ओवर टेक किया.
  • बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी रोककर तमंचा दिखाते हुए उसे आगवा कर लिया.
  • अर्पित की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के अपहरण की सूचना दी.
  • तभी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने रेड अलर्ड जारी करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई:

  • आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने कोतवाली देहात के शिकोहाबाद रोड से अर्पित उपाध्याय को सकुशल बरामद कर लिया.
  • पुलिस ने दो बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया.

अपह्रत अर्पित उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये और अंगूठी छीन ली और 50 लाख फिरौती की मांग भी की थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है.

Intro: एटा पेट्रोल पंम्प व्यापारी को दिन दहाड़े तीन कार सवार बदमाशों ने अपनी पेट्रोल पंम्प पर जाते समय कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड गुरुकल के पास बुलेनों कार से व्यवसाही की कार पर ओबर टेक कर तमंचे के बल पर किया अगबा।माँगी 50 लाख की फिरौती।पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेरा बंदी कर व्यबसाही को सकुशल बरामद कर व कार सहित दो बदमाशों किया गिरफ्तार एक बदमाश फरार ।
Body:पैट्रोल पंम्प व्यवसाही अर्पित उपाध्याय एस.आर सिद्धि विनायक पैट्रोल पंम्प स्थित असरौली कासगंज रोड़ से अपनी दूसरी पैट्रोल पंम्प कासगंज रोड़ पी ए सी के पास कार से जा रहा था कि कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड़ स्थिति गुरुकुल के पास पहुँचा ही था कि पहले से घात लगा कर बैठे कार सबार तीन बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी को ओबर टैक करके तमंचा दिखाते हुए रोक लिया और घसीट कर जबरन अपनी गाड़ी में डाल कर फरार हो गए।अर्पित की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के अपहरण की सूचना दे दी । बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपहरण की सूचना मिलते ही जिले में रेड अलर्ड जारी करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी।पुलिस ने सक्रियता के साथ जिले में सर्च अभियान शुरू कर दिया कोतवाली देहात के शिकोहाबाद रोड़ गंगनपुर के पास घिलौआ रोड़ से एक बुलेनों कारपुलिस को आती दिखाई दी ।पुलिस ने कार की घेरा बंदी कर रोकते हुए अपरहत अर्पित उपाध्याय को सकुशल बरामद करते हुए कार सहित दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जब कि एक बदमाश फरार हो गया । अपह्रत अर्पित उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने मेरे पास से बदमाशो ने मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये व अपने हाथ मे पहने अँगूठी छीन ली तथा 50 लाख फिरौती की माँग भी की । अर्पित के अपहरण की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा आक्रोशित व्यापारी सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पर जमा हो गए । पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ बैधानिक कार्यबाही करते हुए जेल भेज दिया है बहीं फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी है।Conclusion:1 बाइट:- ग्रीन टीशर्ट में अपहृत अर्पित उपाध्याय
2 बाइट:- गुरूमीत सिंह क्षेत्राधिकारी नगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.