एटा: तीन कार सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप व्यापारी की कार ओवर टेक कर व्यापारी को तमंचे के बल पर आगवा कर लिया. बदमाशों ने अपहरण के बाद व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की मांग की. वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया. इसके साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला:
- व्यवसायी अर्पित उपाध्याय कासगंज रोड से अपने पेट्रोल पंप जा रहा था.
- पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी को ओवर टेक किया.
- बदमाशों ने अर्पित की गाड़ी रोककर तमंचा दिखाते हुए उसे आगवा कर लिया.
- अर्पित की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के अपहरण की सूचना दी.
- तभी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने रेड अलर्ड जारी करते हुए बदमाशों की तलाश तेज कर दी.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई:
- आरोपियों की तलाश करते हुए पुलिस ने कोतवाली देहात के शिकोहाबाद रोड से अर्पित उपाध्याय को सकुशल बरामद कर लिया.
- पुलिस ने दो बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश फरार हो गया.
अपह्रत अर्पित उपाध्याय ने बताया कि बदमाशों ने मारपीट करते हुए 20 हजार रुपये और अंगूठी छीन ली और 50 लाख फिरौती की मांग भी की थी. पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है.