ETV Bharat / briefs

जौनपुर: 'सौभाग्य' योजना के तहत आज तक नहीं पहुंची बिजली, फिर भी आ गया बिल - जौनपुर में बिजली की समस्या

जिले के कई गांवों में 'सौभाग्य' योजना के तहत 6 महीने पहले ही मीटर लगा दिए गये थे. इसके बावजूद भी अभी तक ग्रामीणों के घरों में बिजली नहीं पहुंची. हैरानी की बात तो यह है कि ऐसी स्थिति में बिजली का बिल पहले ही आ गया.

सौभाग्य योजना के तहत लगा मीटर
author img

By

Published : May 13, 2019, 1:30 PM IST

जौनपुर: बिजली विभाग ने दिसंबर तक जिले को 'सौभाग्य' घोषित कर दिया था. 'सौभाग्य योजना' के तहत विभाग ने लगभग 2 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा भी किया. आज भी जनपद के कई ऐसे गांव हैं. जहां 'सौभाग्य योजना' के तहत बिजली के मीटर तो लगा दिए गए, लेकिन इन मीटरों में आज तक बिजली नहीं आई है.

ग्रामीणों ने नाराजगी की जाहिर.


ये है पूरा मामला-

  • जिले के कई गांवों में सौभाग्य योजना के तहत लगाये गए थे मीटर
  • आज तक गांवों में बिजली नहीं पहुंची है.
  • बिना बिजली की सुविधा के ही कई घरों पर आने लगा बिल.
  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को 'सौभाग्य योजना' के तहत सभी घरों में बिजली पहुंचाने का मिला था लक्ष्य.
  • बिजली विभाग ने दिसंबर में ही लक्ष्य पूरा करने का किया था दावा.

'जिले को दिसंबर माह में 'सौभाग्य' घोषित कर दिया गया है. जनपद में जिनको बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था उनको बिजली पहुंचाई जा सकी है. जहां कुछ काम अधूरे रह गए वहां जल्दी ही ट्रांसफर लगाकर पूरा किया जा रहा है.'
ए.के. मिश्रा, उप महाप्रबंधक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम


बिजली विभाग का यह काम केवल कागजों तक ही दिखाया गया, जबकि हकीकत में सुइथा कला ब्लॉक के बूढ़ोंपुर गांव में बिजली के मीटर 6 महीने पहले ही लग चुके हैं. इसके बावजूद अब तक वहां बिजली नहीं आई है. वहीं कुछ घरों में तो अब बिना बिजली के ही बिल भी आने लगे हैं.

जौनपुर: बिजली विभाग ने दिसंबर तक जिले को 'सौभाग्य' घोषित कर दिया था. 'सौभाग्य योजना' के तहत विभाग ने लगभग 2 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा भी किया. आज भी जनपद के कई ऐसे गांव हैं. जहां 'सौभाग्य योजना' के तहत बिजली के मीटर तो लगा दिए गए, लेकिन इन मीटरों में आज तक बिजली नहीं आई है.

ग्रामीणों ने नाराजगी की जाहिर.


ये है पूरा मामला-

  • जिले के कई गांवों में सौभाग्य योजना के तहत लगाये गए थे मीटर
  • आज तक गांवों में बिजली नहीं पहुंची है.
  • बिना बिजली की सुविधा के ही कई घरों पर आने लगा बिल.
  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को 'सौभाग्य योजना' के तहत सभी घरों में बिजली पहुंचाने का मिला था लक्ष्य.
  • बिजली विभाग ने दिसंबर में ही लक्ष्य पूरा करने का किया था दावा.

'जिले को दिसंबर माह में 'सौभाग्य' घोषित कर दिया गया है. जनपद में जिनको बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था उनको बिजली पहुंचाई जा सकी है. जहां कुछ काम अधूरे रह गए वहां जल्दी ही ट्रांसफर लगाकर पूरा किया जा रहा है.'
ए.के. मिश्रा, उप महाप्रबंधक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम


बिजली विभाग का यह काम केवल कागजों तक ही दिखाया गया, जबकि हकीकत में सुइथा कला ब्लॉक के बूढ़ोंपुर गांव में बिजली के मीटर 6 महीने पहले ही लग चुके हैं. इसके बावजूद अब तक वहां बिजली नहीं आई है. वहीं कुछ घरों में तो अब बिना बिजली के ही बिल भी आने लगे हैं.

Intro:जौनपुर।। सौभाग्य योजना के तहत उन गरीब परिवारों तक सरकार का बिजली पहुंचाने का लक्ष्य था जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची थी ।जौनपुर जिले में भी दिसंबर माह में ही बिजली विभाग ने जिले को सौभाग्यशाली घोषित कर दिया और लगभग 200000 घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया। आज भी जनपद के कई ऐसे गांव हैं जहां सौभाग्य के तहत बिजली के मीटर तो लगा दिए गए लेकिन इन मीटरों में आज तक बिजली नहीं आई है। वहीं कुछ ग्रामीणों को बिना बिजली आएगी बिजली का बिल आने लगा है जिसको लेकर वह परेशान भी है। जबकि अधिकारी इन चीजों से सीधे तौर पर इंकार कर रहे हैं।


Body:वीओ।। जौनपुर जनपद में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को सौभाग्य योजना के तहत मिले लक्ष्य को दिसंबर माह में ही पूरा कर लिया गया था और जिले को सौभाग्यशाली घोषित कर दिया गया । लेकिन बिजली विभाग का यह काम केवल कागजों तक ही दिखाया गया जबकि हकीकत में सुइथा कला ब्लॉक के बूढ़ोंपुर गांव में बिजली के मीटर 6 महीने पहले ही लगे लेकिन आज तक उस में बिजली नहीं आई । वहीं कुछ घरों में तो अब बिना बिजली के ही बिजली के बिल आने लगे हैं जो ग्रामीणों को सताने लगे हैं। ग्रामीण अब मजबूर होकर बिजली दूसरे घरों से उधार लेकर चला रहे हैं जबकि जिले के विद्युत उप महाप्रबंधक का कहना है कि जिले सौभाग्यशाली घोषित कर दिया गया है कोई ऐसा घर नहीं है जिसने बिजली नहीं पहुंची हो। वही आप ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जा रहा है।


Conclusion:गांव की रहने वाली आस्था देवी बताती है कि 6 माह पहले ही उनके यहां मीटर लगा दिए गए थे लेकिन अभी तक बिजली नहीं आई है।

बाइट-आस्थादेवी -ग्रामीण

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की उप महाप्रबंधक ए के मिश्रा ने बताया कि जिले को दिसंबर माह में सौभाग्यशाली घोषित कर दिया गया है। जनपद में जिनको बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था उनको बिजली पहुंचाई जा सकी है । जहां कुछ काम अधूरे रह गए वहां जल्दी ही ट्रांसफर लगाकर पूरा किया जा रहा है।

बाइट- ए के मिश्रा - उप महाप्रबंधक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम जौनपुर


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.