ETV Bharat / briefs

70 साल में नहीं मिली बिजली, लेकिन इस गांव को बिल जरूर मिल गया - आजादी के बाद भी नहीं मिल रही बिजली

सौभाग्य योजना के तहत हर गांव में बिजली पहुंचाना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन ठेकेदारी की गठजोड़ में उलझी यह योजना अब गरीबों के लिए मुसीबत बन गई है. गांव खान शाह सुलेमपुर में लोगों को बिजली तो नहीं मिली रही है, लेकिन विभाग ने हजारों रुपये का बिल ग्रामीणों के पास भेज दिया.

रामीणों को अभी तक नहीं नसीब हुई बिजली
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 10:38 AM IST

अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय में एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. इस गांव के लोगों को बिजली तो नहीं मिली, लेकिन विभाग ने हजारों रुपये का बिल ग्रामीणों के पास भेज दिया. आज भी इस गांव में ग्रामीणों की जिंदगी दीपक के सहारे गुजर रही है. यह गांव बसपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे और वर्तमान विधायक राम अचल राजभर के ग्राम सभा का हिस्सा रह चुका है, जो अबकी बार हुए परिसीमन में अलग ग्राम सभा बना है.

बिजली की आस लगाए बैठे ग्रामीणों को अभी तक नहीं नसीब हुई बिजली.

गांव में बिजली के खंभे है लेकिन बिजली नहीं:

  • अकबरपुर विकास खण्ड के गांव खान शाह सुलेमपुर में 70 साल से बिजली नहीं पहुंची है.
  • आजादी के बाद से बिजली की आस लगाए खान शाह सुलेमपुर गांव के लोग इंतजार कर रहे हैं.
  • गांव में तीन वर्ष पहले बिजली का खम्भा गाड़कर तार खींचा गया था.
  • ग्रामीण तीन साल से इंतजार कर रहे है, लेकिन बिजली अभी तक नहीं मिली.
  • गांव में बिना बिजली आए ग्रामीणों को बिजली का बिल मिल गया.
  • विभाग ने किसी के पास 12 हजार,16 हजार, किसी को 18 हजार का बिल भेज है.

ग्रामीण विमला और अमित कुमार का कहना है कि,
आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं आई है. हम लोग दीपक के उजाले में जिंदगी काट रहे हैं. तीन साल पहले गांव में बिजली का खम्भा और तार लगा था और लोगों को मीटर दे दिया गया, लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली. अब सबके पास बिजली का बिल भेज दिया गया है.

वी.के पटेल, एक्सईएन का कहना है कि हमें इस तरह की शिकायत मिली है. एक टीम से इसकी जांच कराकर जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय में एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. इस गांव के लोगों को बिजली तो नहीं मिली, लेकिन विभाग ने हजारों रुपये का बिल ग्रामीणों के पास भेज दिया. आज भी इस गांव में ग्रामीणों की जिंदगी दीपक के सहारे गुजर रही है. यह गांव बसपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे और वर्तमान विधायक राम अचल राजभर के ग्राम सभा का हिस्सा रह चुका है, जो अबकी बार हुए परिसीमन में अलग ग्राम सभा बना है.

बिजली की आस लगाए बैठे ग्रामीणों को अभी तक नहीं नसीब हुई बिजली.

गांव में बिजली के खंभे है लेकिन बिजली नहीं:

  • अकबरपुर विकास खण्ड के गांव खान शाह सुलेमपुर में 70 साल से बिजली नहीं पहुंची है.
  • आजादी के बाद से बिजली की आस लगाए खान शाह सुलेमपुर गांव के लोग इंतजार कर रहे हैं.
  • गांव में तीन वर्ष पहले बिजली का खम्भा गाड़कर तार खींचा गया था.
  • ग्रामीण तीन साल से इंतजार कर रहे है, लेकिन बिजली अभी तक नहीं मिली.
  • गांव में बिना बिजली आए ग्रामीणों को बिजली का बिल मिल गया.
  • विभाग ने किसी के पास 12 हजार,16 हजार, किसी को 18 हजार का बिल भेज है.

ग्रामीण विमला और अमित कुमार का कहना है कि,
आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं आई है. हम लोग दीपक के उजाले में जिंदगी काट रहे हैं. तीन साल पहले गांव में बिजली का खम्भा और तार लगा था और लोगों को मीटर दे दिया गया, लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली. अब सबके पास बिजली का बिल भेज दिया गया है.

वी.के पटेल, एक्सईएन का कहना है कि हमें इस तरह की शिकायत मिली है. एक टीम से इसकी जांच कराकर जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Intro:Exclusive

एंकर-सरकार गांवो के विकास का लाख दावा कर ले लेकिन वास्तविकता यही है कि सरकारी दावे सिर्फ और सिर्फ फाइलों की ही शोभा बढ़ा रहे हैं ,हम आप को आज जनपद मुख्यालय से सटे एक ऐसे गांव से रूबरू कराएंगे जहाँ आजादी के सत्तर साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बिजली नही पहुँच सकी है ,एक अहम बात और है कि इस गांव के लोगों को बिजली तो नही मिली लेकिन विभाग ने हजारों हजार रुपये का बिल ग्रामीणों के पास भेज दिया है ,सुनने में अचम्भा जरूर है लेकिन यह सोलह आने सच है कि सत्तर साल में बिजली तो नही मिली लेकिन बिल जरूर मिल गया,ग्रामीणों की जिंदगी आज भी दीपक के सहारे गुजर रही है,और हाँ यह कोई मामूली गांव नही है ,यह बसपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे और वर्तमान विधायक राम अचल राजभर के ग्राम सभा का हिस्सा रह चुका है जो अबकी बार हुए परिसीमन में अलग ग्राम सभा बना।


Body:vo-हम बात कर रहे हैं अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम खान शाह सुलेमपुर की कभी इस गांव की पहचान बसपा के विधायक और पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के ग्राम सभा की वजह से थी लेकिन आज इसकी पहचान जिस वजह से वह सबको शर्मसार करने वाली है ,शौभाग्य योजना के तहत हर गांव और हर घर बिजली पहुँचाना प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है,लेकिन लालफीताशाही और ठेकेदारी की गठजोड़ के मक्कड़ जाल में उलझी यह योजना अब गरीबों के लिए मुसीबत बन गयी है ,विधुतीकरण का कार्य कर रही कम्पनी पेड़ में केबल बांध कर और ग्रामीणों को मीटर पकड़ा कर चम्पत हो ली है ,आजादी के बाद से बिजली की आस लगाए बैठे इस गांव के लोगों में तीन वर्ष पहले कुछ उम्मीद जगी थी जब गांव में बिजली का खम्भा गाड़ कर तार खींचा गया था लोगों को यह लगने लगा था कि अब उन्हें भी बिजली का उजाला मिलेगा और उनके बच्चे बल्ब के उजाले में पढ़ाई कर सकेंगे ,ग्रामीण तीन साल तक स्वप्न देखते रहे लेकिन इन्हें बिजली अभी तक नही मिली है बिजली का बिल जरूर मिल गया ,विभाग ने किसी के पास 12 हजार ,किसी के पास 16 हजार तो किसी को 18 हजार का बिल भेज दिया है ।


Conclusion:vo-ग्रामीण विमला और अमित कुमार का कहना है कि आज तक हमारे गांव में बिजली नही आई है हम लोग दीपक के उजाले में जिंदगी काट रहे हैं तीन साल पहले गांव में बिजली का खम्बा और तार लगा था लोगों को मीटर दे दिया गया लेकिन अभी तक बिजली नही मिली और अब सब के पास बिजली का भेज दिया गया है ,इस भारे में हमने जब विधुत वितरण खण्ड वी के पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमे इस तरह की शिकायत मिली है ,एक टीम से इसकी जांच करा कर जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.