अम्बेडकरनगर: जनपद मुख्यालय में एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. इस गांव के लोगों को बिजली तो नहीं मिली, लेकिन विभाग ने हजारों रुपये का बिल ग्रामीणों के पास भेज दिया. आज भी इस गांव में ग्रामीणों की जिंदगी दीपक के सहारे गुजर रही है. यह गांव बसपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे और वर्तमान विधायक राम अचल राजभर के ग्राम सभा का हिस्सा रह चुका है, जो अबकी बार हुए परिसीमन में अलग ग्राम सभा बना है.
गांव में बिजली के खंभे है लेकिन बिजली नहीं:
- अकबरपुर विकास खण्ड के गांव खान शाह सुलेमपुर में 70 साल से बिजली नहीं पहुंची है.
- आजादी के बाद से बिजली की आस लगाए खान शाह सुलेमपुर गांव के लोग इंतजार कर रहे हैं.
- गांव में तीन वर्ष पहले बिजली का खम्भा गाड़कर तार खींचा गया था.
- ग्रामीण तीन साल से इंतजार कर रहे है, लेकिन बिजली अभी तक नहीं मिली.
- गांव में बिना बिजली आए ग्रामीणों को बिजली का बिल मिल गया.
- विभाग ने किसी के पास 12 हजार,16 हजार, किसी को 18 हजार का बिल भेज है.
ग्रामीण विमला और अमित कुमार का कहना है कि,
आज तक हमारे गांव में बिजली नहीं आई है. हम लोग दीपक के उजाले में जिंदगी काट रहे हैं. तीन साल पहले गांव में बिजली का खम्भा और तार लगा था और लोगों को मीटर दे दिया गया, लेकिन अभी तक बिजली नहीं मिली. अब सबके पास बिजली का बिल भेज दिया गया है.
वी.के पटेल, एक्सईएन का कहना है कि हमें इस तरह की शिकायत मिली है. एक टीम से इसकी जांच कराकर जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.