लखनऊ: निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होंगे. इससे पहले 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इस साल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है. उससे पहले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
10 सीटों पर अभी तक था इनका कब्जा
राज्यसभा चुनाव के लिए जिन 10 सीटों पर कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें समाजवादी पार्टी के चार सांसद हैं तो बसपा के दो सांसद, जबकि भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी के एक राज्य सभा सांसद का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
राज्यसभा के इन सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल
जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें समाजवादी पार्टी के चार सांसद शामिल हैं. इनमें सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, जावेद अली, डॉक्टर चंद्रपाल यादव और रवि प्रकाश वर्मा शामिल हैं. इस तरह बहुजन समाज पार्टी से राज्यसभा सांसद वीर सिंह और राजाराम शामिल का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी से तीन सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं. साथ ही कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है.