वाराणसी: रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर गांव में शुक्रवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान घर के अंदर गोली के दो खोखे भी बरामद हुए हैं. वहीं मौके पर एसएसपी आनंद कुलकर्णी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा और छानबीन की. मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन परिस्थितियों में दोनों की हत्या की गई है.
- रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर गांव में एक घर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- रुची सिंह और हरेंद्र शर्मा का शव रुचि सिंह के घर में मिला.
- मृतका रुचि के पति दिलीप की मौत 4 साल पहले रोड एक्सीडेंट में हो चुकी है.
- रुचि का एक बेटा एक बेटी है और हरेंद्र शर्मा भी शादीशुदा है.
- गांव वालों की मानें तो हरेंद्र शर्मा रुचि के घर आया जाया करता था, हरेंद्र शर्मा के भी दो बेटे हैं.
- ग्रामीणों के अनुसार रुचि की रोहनिया रोड पर काफी प्रॉपर्टी है.
- जिसकी वजह से दोनों में कुछ न कुछ विवाद हुआ करता था.
- गांव वालों का यह भी कहना है कि पिछली रात को हरेंद्र ने रुचि की कुछ जमीनों पर बुवाई का काम भी किया था.
पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच व पुलिस कर रही है. प्रथम दृष्टया जिसने भी इस डेड बॉडी को देखा, उन दोनों लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है. वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक