ETV Bharat / briefs

चंदौली: किसानों को राहत, डोर टू डोर गेहूं की होगी खरीद - क्रय केंद्र के हेल्पलाइन नंबर

चंदौली में अब घर-घर जा कर खाद्य एवं विपणन कर्मचारी गेहूं की खरीद करेंगे. दरअसल, जिले में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य से काफी कम हुई है. इस वजह से अब डोर टू डोर खरीद प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कोई भी रजिस्टर्ड किसान हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर अपना गेहूं बेचने की बात कर सकता है.

wheat purchasing center
क्रय केंद्र.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 7:54 PM IST

चंदौली: कृषि प्रधान जनपद चन्दौली के किसानों के लिए राहत की खबर है. अब गेहूं बिक्री के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार अब उनके घर से गेहूं की खरीद करेगी. इसके लिए बस किसानों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सम्बंधित क्रय एजेंसी के प्रभारी को फोन करना होगा. इसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन के तहत एजेंसी का कर्मचारी किसान के घर पहुंचकर गेहूं की तौल करके रसीद देगा.

wheat purchasing center
क्रय केंद्र.

जिले में 74 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किया जा रहे हैं. अब तक जिले में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन क्रय एजेंसियों के कर्मियों की लापरवाही के चलते गेहूं से खरीद नहीं हो पा रही थी.

wheat
गेहूं.

दो महीने में 20 फीसदी गेहूं की खरीद

शुरुआती दिनों में किसानों को फसल वापस ले जानी पड़ी थी. यही नहीं इनमें से कई गेहूं क्रय केंद्र केवल कागजों पर ही चल रहे थे. यही वजह है कि 2 महीने बाद अब तक केवल 20 फीसदी गेहूं की खरीद हो सकी है. इस दौरान किसानों ने उपज औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेच दी है.

bags of wheat
गेहूं की बोरियां

घर से होगी गेहूं की खरीद

जिले में खरीद की स्थिति खराब देख शासन ने किसानों के घर से गेंहू खरीद का निर्णय लिया. शासन ने क्रय एजेंसियों को किसानों के घर से गेंहू की खरीद करने का निर्देश दिया है. किसान विपणन समिति की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम व जारी किए गए नंबर पर सम्पर्क कर अपना गेहूं बेच सकेंगे. इसके बाद क्रय एजेंसी की तरफ से कर्मचारी वाहन संग किसानों के घर जाएंगे और तौलने के बाद गेहूं साथ लेकर जाएंगे.

100 क्विटंल गेहूं से कम उपज तो अपनाएं ये तरीका

किसानों की उपज ऐसी खरीद के लिए 100 क्विंटल गेहूं होने की बात कही जा रही है. यदि किसी एक किसान के पास 100 क्विंटल गेहूं नहीं है तो एक ही गांव में तीन, चार या पांच लोग मिलकर 100 क्विंटल गेहूं की व्यवस्था कर सकते हैं.

इन नंबर पर करें फोन

  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी - 94152 18987
  • सहायक निबंधक सहकारी समिति - 63944 35756
  • पीसीएफ प्रबंधक - 81158 81853

किसान इन हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें और अधिकारी खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परेशानी के हल के लिए भी इन नंबर पर बात की जा सकती है.

1 अप्रैल से जिले में 74 क्रय केंद्र संचालित किया जा रहे हैं. केंद्रों पर खरीद का लक्ष्य 79 हजार मीट्रिक टन था, लेकिन 2 महीने में मात्र 20 फीसदी खरीद हो सकी है.

किसानों की सहूलियत के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. किसानों के फोन करने के बाद कर्मी वाहन के साथ गांव पहुंचेंगे और उनके गेंहू को तौलने के बाद उन्हें रसीद देंगे. गेहूं खरीद का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा.

मिथिलेश पांडे, विपणन अधिकारी

चंदौली: कृषि प्रधान जनपद चन्दौली के किसानों के लिए राहत की खबर है. अब गेहूं बिक्री के लिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार अब उनके घर से गेहूं की खरीद करेगी. इसके लिए बस किसानों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी व सम्बंधित क्रय एजेंसी के प्रभारी को फोन करना होगा. इसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन के तहत एजेंसी का कर्मचारी किसान के घर पहुंचकर गेहूं की तौल करके रसीद देगा.

wheat purchasing center
क्रय केंद्र.

जिले में 74 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किया जा रहे हैं. अब तक जिले में 12 हजार से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन क्रय एजेंसियों के कर्मियों की लापरवाही के चलते गेहूं से खरीद नहीं हो पा रही थी.

wheat
गेहूं.

दो महीने में 20 फीसदी गेहूं की खरीद

शुरुआती दिनों में किसानों को फसल वापस ले जानी पड़ी थी. यही नहीं इनमें से कई गेहूं क्रय केंद्र केवल कागजों पर ही चल रहे थे. यही वजह है कि 2 महीने बाद अब तक केवल 20 फीसदी गेहूं की खरीद हो सकी है. इस दौरान किसानों ने उपज औने-पौने दाम पर बिचौलियों को बेच दी है.

bags of wheat
गेहूं की बोरियां

घर से होगी गेहूं की खरीद

जिले में खरीद की स्थिति खराब देख शासन ने किसानों के घर से गेंहू खरीद का निर्णय लिया. शासन ने क्रय एजेंसियों को किसानों के घर से गेंहू की खरीद करने का निर्देश दिया है. किसान विपणन समिति की तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम व जारी किए गए नंबर पर सम्पर्क कर अपना गेहूं बेच सकेंगे. इसके बाद क्रय एजेंसी की तरफ से कर्मचारी वाहन संग किसानों के घर जाएंगे और तौलने के बाद गेहूं साथ लेकर जाएंगे.

100 क्विटंल गेहूं से कम उपज तो अपनाएं ये तरीका

किसानों की उपज ऐसी खरीद के लिए 100 क्विंटल गेहूं होने की बात कही जा रही है. यदि किसी एक किसान के पास 100 क्विंटल गेहूं नहीं है तो एक ही गांव में तीन, चार या पांच लोग मिलकर 100 क्विंटल गेहूं की व्यवस्था कर सकते हैं.

इन नंबर पर करें फोन

  • जिला खाद्य विपणन अधिकारी - 94152 18987
  • सहायक निबंधक सहकारी समिति - 63944 35756
  • पीसीएफ प्रबंधक - 81158 81853

किसान इन हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें और अधिकारी खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. किसी भी परेशानी के हल के लिए भी इन नंबर पर बात की जा सकती है.

1 अप्रैल से जिले में 74 क्रय केंद्र संचालित किया जा रहे हैं. केंद्रों पर खरीद का लक्ष्य 79 हजार मीट्रिक टन था, लेकिन 2 महीने में मात्र 20 फीसदी खरीद हो सकी है.

किसानों की सहूलियत के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. किसानों के फोन करने के बाद कर्मी वाहन के साथ गांव पहुंचेंगे और उनके गेंहू को तौलने के बाद उन्हें रसीद देंगे. गेहूं खरीद का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा.

मिथिलेश पांडे, विपणन अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.