इटावा: जनपद में लगातार लोगों को जिला महिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों के देरी से आने की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर दूर-दूर गांव से लोग सुबह 8 बजे ही आ जाते हैं. वहीं 9 बजे से लगने वाली ओपीडी डॉक्टर के देरी से आने की वजह से सुबह 10 बजे तक शुरू नहीं हो रही है. इस वजह से लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं इस मामले में सीएमएस जानकारी न होने की बात कह रहे हैं.
इटावा जिला महिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला महिला अस्पताल में सुबह 9 बजे शुरू होने वाली ओपीडी में डॉक्टर 10 बजे तक भी नहीं पहुंच रहे हैं. जिस वजह से मरीजों को घंटों डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ रहा है. इटावा के जिला महिला अस्पताल में मरीज सुबह 8 बजे से ही आ जाते हैं. लेकिन 9 बजे से शुरू होने वाली ओपीडी में डॉक्टरों के ना आने की वजह से मरीजों को यहां पर घंटों बैठकर उनका इंतजार करना पड़ता है. वहीं मरीजों की अधिक संख्या होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है.
सीएमएस ने जानकारी न होने की कही बात
इस मामले पर जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने जानकारी होने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है. आपके द्वारा जानकारी हुई है. अब मैं डॉक्टर से लेट आने के बारे में बात करूंगा. इस विषय पर ध्यान देंगे कि मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सके.
इस संबंध में यह बात देखने वाली है कि जहां डॉक्टर देर से ओपीडी में आ रहे हैं, वहीं सीएमएस इसकी जानकारी न होने की बात कह रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच इससे कहीं न कहीं मरीजों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि मरीजों को कब तक सही समय पर इलाज मिल सकेगा.