वाराणसी: बंगाल में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद पूरे देश में इसका असर दिखाई दे रहा है. इसी क्रम में बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज ओपीडी के आते हैं. इसमें बिहार, मध्य प्रदेश, नेपाल समेत पूर्वांचल के आस-पास जिले के मरीज शामिल हैं.
- रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज पूरे देश में हड़ताल की है.
- बीएचयू के रेजिडेंट डॉक्टर भी पूरी तरह हड़ताल पर हैं.
- इससे दूर-दराज से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- औरंगाबाद बिहार से आए हुए मरीज भरत का कहना है कि मुझे पेट की प्रॉब्लम है.
- आज सुबह 6:00 बजे यहां पहुंचा लगभग 3 घंटे लाइन में लगकर मैंने पर्ची कटाया.
- उसके बाद जब चेंबर में पहुंचा तो लोगों ने बताया कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं.