उन्नाव: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए डीएम ने 11 समितियों के साथ बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि आम लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय से हो. जनपद में साफ-सफाई आदि की उचित व्यवस्था हो.
जिलाधिकारी ने बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, चंदन पटेल को निर्देशित करते हुए कहा कि अनलॉक-1 के दौरान किसी भी व्यक्ति को खाने-पीने आदि की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए. हाॅटस्पाॅट जगहों पर जरूरत की समस्त सामग्रियां और खाद्य सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित की जाए. होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाए.
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार से कोरोना वायरस सम्बन्धी क्वारंटाइन की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए. अस्पतालों में मरीजों के लिए हर प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. किसी भी दशा में स्थिति पैनिक नहीं होनी चाहिये.
जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त डॉ. हरिश्चन्द्र को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी श्रमिक भट्ठों में कार्य कर रहे हैं तथा अपनी स्वेच्छा से अपने गृह जनपदों को जाना चाहते हैं. भट्ठा एसोसिएशन से सम्पर्क कर उनकी सूची तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाएं.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव: जलशक्ति मंत्री ने ड्रेजिंग कार्य का किया निरीक्षण, बोले- बाढ़ से मिलेगा छुटकारा
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि गोशालाओं में जानवरों के लिए समस्त उपयोगी वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. जानवरों को किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा नहीं होनी चाहिए.
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डीईएसटीओ राजदीप वर्मा सहित अन्य संबंधित सदस्य और प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे.