लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर स्थित बंगाली टोला में जरूरतमंदों को मंडलायुक्त और डीएम ने खाद सामग्री बांटी. साथ ही इस दौरान अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को भी सुना.
लखनऊ के अशरफ नगर स्थित बंगाली टोला में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश ने सपेरों की बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को खाद सामग्री वितरित की. साथ ही उन सभी जरूरतमंदों की अन्य समस्याओं को भी सुना. जिसमें लोगों ने पीने का पानी, रोजगार और मकान की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में मिले कोरोना के 72 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 10175
डीएम ने इस दौरान एसडीएम को क्षेत्र में हैंडपंंप लगाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सपेरों को बताया कि आने वाली स्कीम के तहत उनको मकान और रोजगार की सुविधा सरकार मुहैया कराएगी.