बाराबंकी: घाघरा नदी में बाढ़ के संभावित क्षेत्रों का डीएम आदर्श कुमार सिंह ने शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के साथ सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के संभावित बाढ़ खंड में जल्द से जल्द ठोकर निर्माण कराने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं, ताकि भंवरी कोल और सराय सुरजन गांव को बाढ़ से बचाया जा सके.
दरअसल, घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के सनावा, टेपरा, सराय सुरजन, तेलवारी और कोठरी गोरिया आदि गांव में बाढ़ का पानी भर जाता है. लिहाजा बाढ़ की संभावना वाले इन गांवों को बचाने के लिए डीएम आदर्श सिंह ने दौरा कर ठोकर निर्माण करने के आदेश दिए हैं.
डीएम ने बताया कि संभावित बाढ़ क्षेत्र में जो कार्य होने हैं, उनको समय से पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं बाढ़ संभावित क्षेत्र में ठोकर बनाने की जमीन के लिए किसान चार गुना मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इस पर डीएम ने कहा कि किसानों से कोई विवाद नहीं है. सभी के सहयोग से ठोकर बनाई जाएगी.