बांदा: जिले में सोमवार को मोरंग की खदान में अवैध खनन की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में यहां भारी भारी पोकलैंड मशीनों से अवैध तरीके से खनन होते मिला है.
इसके साथ ही भारी मात्रा में ओवरलोड ट्रक भी यहां पर पाए गए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन्हें सीज करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें 18 पोकलैंड मशीनों को सीज किया गया है और 36 ओवरलोड ट्रकों को भी सीज किया गया है. वहीं जिलाधिकारी की इस छापामार कार्रवाई से मोरंग का अवैध खनन कराने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी को काफी दिनों से यहां पर अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ यहां छापा मारा है.
बता दें कि सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल अचानक अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सदर तहसील की भूरेड़ी गांव में स्थित सोना खदान पहुंचे, जहां पर इन्हें यहां मोरंग की खदान में बड़ी मात्रा में खनन होते मिला. यहां पर जिलाधिकारी को जहां एक तरफ बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक मिले, तो वहीं दूसरी तरफ यहां पर डेढ़ दर्जन पोकलैंड मशीन भी नदी की धारा में खनन करते हुई मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने खनिज अधिकारी शैलेन्द्र कुमार को इन्हें सीज करने के निर्देश दिए, जिसमें 18 पोकलैंड मशीनों और 36 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया है.
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि सदर तहसील की भूरेड़ी गांव में स्थित केन नदी की सोना खदान में अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी की गई है, जिस पर यहां पर बड़े पैमाने पर भारी-भारी मशीनों से अवैध खनन होते पाया गया है. बड़ी संख्या में यहां पर ओवरलोडेड ट्रक भी पाए गए हैं, जिस पर इन्हें सीज करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.