फर्रुखाबाद: जिल के सेंट्रल जेल में मंगलवार को जिला जज, डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों में जहां अफरा-तफरी मची रही तो वहीं जेल प्रशासन में हड़कंम मचा रहा. अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता, महिला बैरक, अस्पताल की तलाशी के साथ-साथ ही साफ-सफाई के इंतजाम का जायजा लिया.
अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने बैरकों की ली तलाशी:
- जिला जज जयश्री आहूजा, डीएम मोनिका रानी और एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र कई थानों की फोर्स के साथ सेंट्रल जेल में पहुंचकर निरीक्षण किया.
- सबसे पहले फोर्स ने बैरकों की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
- सेंट्रल जेल में अधिकारियों की मौजदूगी में पुलिस ने बैरकों की बारीकी से तलाशी ली.
- इस दौरान कुछ कैदियों ने अधिकारियों से पेशी व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गिनाया.
- इस मौके पर अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता, महिला बैरक, अस्पताल की तलाशी के साथ- साथ ही साफ-सफाई के इंतजाम का भी जायजा लिया.
तलाशी के दौरान जेल परिसर से आपत्तिजनक जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है. हालांकि कुछ कैदियों ने पेशी व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं बताई हैं, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी, फर्रुखाबाद