आजमगढ़: जिले में कोविड-19 का कम्युनिटी संक्रमण भी बढ़ने लगा है. जिसके चलते जिले में बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के सैंपल जांच के लिए लगातार भेजे रहे हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की पहचान कर इस महामारी को फेलने से रोका जा सके.
कम्युनिटी संक्रमण को लेकर डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों से कोरोना के संक्रमण फैल रहा है. डीएम का कहना है कि प्रवासी श्रमिकों के साथ ही इनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान की जा सके और कम्युनिटी संक्रमण को रोका जा सके.
डीएम ने बताया कि आजमगढ़ में अभी तक 50,000 से अधिक प्रवासी श्रमिक पंजीकृत, जबकि 50,000 से अधिक बिना पंजीकरण के आए हैं. इन प्रवासी श्रमिकों में जिसे भी सांस व खांसी की समस्या हैं, उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. साथ ही जनपद में 900 वैकल्पिक बेड की भी व्यवस्था की गई है. संक्रमण का खतरा यदि बढ़ता भी है, तो उसे आसानी से हैंडल किया जा सकेगा.
आजमगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 31 है. जिनमें से 9 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 20 मरीजों का इलाज चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.