ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः खेत में पानी कटने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, फायरिंग

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में खेत में पानी कटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे के साथ फायरिंग भी हुई. हालांकि पुलिस ने 6 लोगों को हिरास्त में ले लिया है.

दो पक्षों में विवाद
दो पक्षों में विवाद
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:42 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में खेत से पानी कटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक, तमंचे और कारतूस बरामद कर छह लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मुकदमा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मढिया निवासी पंचराम यादव का गांव कनासी के पास खेत है. उसी खेत में उनकी सबमर्सिबल पंप है. सबमर्सिबल से खेतों की सिचाई करते समय गांव कनासी निवासी रक्षपाल गंगवार के खेत में कई दिनों से पानी कट रहा है. इससे खेत में पानी भर जाता है. किसान रक्षपाल गंगवार अपने बेटे पीयूष गंगवार के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने पहुंचे. इस दौरान खेत में पानी भरा देख पीयूष ने पंचराम यादव से खेत में पानी काटने पर आपत्ति जताई.

पानी खेत से निकालने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विरोध करने पर मारपीट में पीयूष गंगवार और उनके पिता घायल हो गए. हमले की भनक लगते ही रक्षपाल गंगवार के परिजन असलहे लेकर मौके पर आ गए. गाली गलौज के बीच दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनाली लाइसेंसी बंदूक, एक अधिया, एक तमंचा और कारतूसों को कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं नवाबगंज थाने में गांव मढिया निवासी पंचराम यादव और दूसरे पक्ष से गांव कनासी निवासी रक्षपाल गंगवार ने नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी. एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दो पक्षों के बीच खेत में पानी का विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर फायरिंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में खेत से पानी कटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक, तमंचे और कारतूस बरामद कर छह लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मुकदमा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मढिया निवासी पंचराम यादव का गांव कनासी के पास खेत है. उसी खेत में उनकी सबमर्सिबल पंप है. सबमर्सिबल से खेतों की सिचाई करते समय गांव कनासी निवासी रक्षपाल गंगवार के खेत में कई दिनों से पानी कट रहा है. इससे खेत में पानी भर जाता है. किसान रक्षपाल गंगवार अपने बेटे पीयूष गंगवार के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत की जोताई करने पहुंचे. इस दौरान खेत में पानी भरा देख पीयूष ने पंचराम यादव से खेत में पानी काटने पर आपत्ति जताई.

पानी खेत से निकालने को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. विरोध करने पर मारपीट में पीयूष गंगवार और उनके पिता घायल हो गए. हमले की भनक लगते ही रक्षपाल गंगवार के परिजन असलहे लेकर मौके पर आ गए. गाली गलौज के बीच दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनाली लाइसेंसी बंदूक, एक अधिया, एक तमंचा और कारतूसों को कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं नवाबगंज थाने में गांव मढिया निवासी पंचराम यादव और दूसरे पक्ष से गांव कनासी निवासी रक्षपाल गंगवार ने नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी. एसपी डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दो पक्षों के बीच खेत में पानी का विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर फायरिंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद कर लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.