ETV Bharat / briefs

एक्शन मूड में डीजी कारागार, कार्रवाई बता रही सरकार की मंशा - transferred in up police officers

जेल व्यवस्था में सुधार को लेकर डीजी कारागार आनंद कुमार काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने 27 जून को 21 जेलरों का ट्रांसफर किया.

डीजी कारागार आनंद कुमार.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 7:15 AM IST

लखनऊ: एडीजी से डीजी कारागार बने आनंद कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्नाव जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए डीजी आनंद कुमार ने मामले में प्रथम दृष्टिया दोषी पाए गए चार कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया. साथ ही कैदियों के जेल ट्रांसफर की कार्रवाई भी की.

डीजी कारागार ने किया 21 जेलरों का ट्रांसफर.

लगातार जेलों में हो रहे ट्रांसफर:
मुन्ना बजरंगी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जेलर का ट्रांसफर किया गया. 9 जुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल के अंदर गोली मारकर हत्या के मामले से हड़कंप मच गया. इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी और कर्मचारी भी शक के घेरे में थे. मामले की जांच के बाद बागपत जेल के तात्कालिक जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही 27 जून को डीजी कारागार आनंद कुमार ने एक साथ 21 जेलरों का ट्रांसफर किया.

जाने किसे मिली थी कहां की जिम्मेदारी:

  • रवि सिंह को केंद्रीय कारागार आगरा से हटाकर जिला कारागार झांसी में समायोजित किया गया है.
  • अपूर्वव्रत पाठक को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार सुल्तानपुर समायोजित किया गया है.
  • आलोक कुमार शुक्ला केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार फतेहपुर समायोजित किया गया.
  • राजेंद्र सिंह को जिला कारागार फतेहपुर से जिला कारागार मेरठ समायोजित किया गया.
  • ज्ञान प्रकाश को जिला कारागार खीरी से जिला रायबरेली समायोजित किया गया.
  • संतोष कुमार को जिला कारागार प्रतापगढ़ से जिला कारागार बाराबंकी समायोजित किया गया.
  • धर्मपाल सिंह जिला कारागार सुल्तानपुर संबद्ध जेटीएस से नैनी जेल प्रयागराज भेजा गया.
  • जगदंबा प्रसाद दुबे को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया.
  • आकाश शर्मा को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया.
  • विजय कुमार जिला कारागार मैनपुरी से जिला कारागार बलिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार सिंह को जिला कारागार अलीगढ़ से जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया.
  • अनिल कुमार सुधाकर को जिला कारागार बस्ती से जिला कारागार सोनभद्र भेजा गया.
  • जितिन प्रसाद तिवारी को जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार राय को जिला कारागार अंबेडकर नगर से जिला कारागार शाहजहांपुर भेजा गया.
  • प्रमोद कुमार सिंह केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से जिला कारागार अलीगढ़ भेजा गया.
  • अजय कुमार सिंह को जिला कारागार आगरा जिला कारागार बागपत भेजा गया.
  • रामाकांत को जिला कारागार सोनभद्र से जिला कारागार अंबेडकरनगर भेजा गया.
  • सतीश चंद्र त्रिपाठी को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार बस्ती भेजा गया.
  • राजीव कुमार मिश्रा केंद्रीय कारागार नदी से जिला कारागार बरेली भेजा गया.
  • शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बिजनौर भेजा गया.

लखनऊ: एडीजी से डीजी कारागार बने आनंद कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्नाव जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए डीजी आनंद कुमार ने मामले में प्रथम दृष्टिया दोषी पाए गए चार कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया. साथ ही कैदियों के जेल ट्रांसफर की कार्रवाई भी की.

डीजी कारागार ने किया 21 जेलरों का ट्रांसफर.

लगातार जेलों में हो रहे ट्रांसफर:
मुन्ना बजरंगी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जेलर का ट्रांसफर किया गया. 9 जुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल के अंदर गोली मारकर हत्या के मामले से हड़कंप मच गया. इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी और कर्मचारी भी शक के घेरे में थे. मामले की जांच के बाद बागपत जेल के तात्कालिक जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही 27 जून को डीजी कारागार आनंद कुमार ने एक साथ 21 जेलरों का ट्रांसफर किया.

जाने किसे मिली थी कहां की जिम्मेदारी:

  • रवि सिंह को केंद्रीय कारागार आगरा से हटाकर जिला कारागार झांसी में समायोजित किया गया है.
  • अपूर्वव्रत पाठक को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार सुल्तानपुर समायोजित किया गया है.
  • आलोक कुमार शुक्ला केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार फतेहपुर समायोजित किया गया.
  • राजेंद्र सिंह को जिला कारागार फतेहपुर से जिला कारागार मेरठ समायोजित किया गया.
  • ज्ञान प्रकाश को जिला कारागार खीरी से जिला रायबरेली समायोजित किया गया.
  • संतोष कुमार को जिला कारागार प्रतापगढ़ से जिला कारागार बाराबंकी समायोजित किया गया.
  • धर्मपाल सिंह जिला कारागार सुल्तानपुर संबद्ध जेटीएस से नैनी जेल प्रयागराज भेजा गया.
  • जगदंबा प्रसाद दुबे को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया.
  • आकाश शर्मा को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया.
  • विजय कुमार जिला कारागार मैनपुरी से जिला कारागार बलिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार सिंह को जिला कारागार अलीगढ़ से जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया.
  • अनिल कुमार सुधाकर को जिला कारागार बस्ती से जिला कारागार सोनभद्र भेजा गया.
  • जितिन प्रसाद तिवारी को जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार राय को जिला कारागार अंबेडकर नगर से जिला कारागार शाहजहांपुर भेजा गया.
  • प्रमोद कुमार सिंह केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से जिला कारागार अलीगढ़ भेजा गया.
  • अजय कुमार सिंह को जिला कारागार आगरा जिला कारागार बागपत भेजा गया.
  • रामाकांत को जिला कारागार सोनभद्र से जिला कारागार अंबेडकरनगर भेजा गया.
  • सतीश चंद्र त्रिपाठी को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार बस्ती भेजा गया.
  • राजीव कुमार मिश्रा केंद्रीय कारागार नदी से जिला कारागार बरेली भेजा गया.
  • शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बिजनौर भेजा गया.
Intro:नोट- वीडियो दोबारा अटैच करके भेजा गया है
नोट- डीजी जेल आनंद कुमार की बाइट एप से भेजी जा रही है पैकेज में प्रयोग कर लीजिए

slug- up_lkn_21 jailers transferd in up_pkg_7200985

एंकर

लखनऊ। एडीजी (ऐलो) से डीजे कारागार बनाए गए आनंद कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। कारागार की जिम्मेदारियां मिलते ही डीजी आनंद कुमार लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्नाव जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सक्रियता दिखाते हुए डीजे आनंद कुमार ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया था वही कैदियों की जेल ट्रांसफर की कार्यवाही शुरू की थी। उसके बाद से आनंद कुमार की कार्यवाही का सिलसिला रुका नहीं गुरुवार को डीजे कारागार आनंद कुमार ने एक साथ 21 जेलरों का ट्रांसफर किया। एक साथ की जेलों के ट्रांसफर जेल की व्यवस्था को बेहतर करने की मनसा की ओर इशारा कर रहे हैं।





Body:वियो


लगातार जेलों में हो रहे ट्रांसफर

इन दिनों जिलों में ट्रांसफर ओं का सिलसिला जारी है सबसे पहले मुन्ना बजरंगी प्रकरण में कार्यवाही करते हुए जिला का ट्रांसफर किया गया।नजुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जेल के अंदर ही गोली से हत्या के मामले से हड़कंप मच गया था इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी व कर्मचारी शंका के दायरे में थे जिसके बाद हत्या कांड की जांच कराई जा रही थी जांच के बाद बागपत जेल के तात्कालिक जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया है।


गया विभाग ने एक और डिप्टी जेलर की बर्खास्तगी है मुजफ्फरनगर जेल में स्टिंग मामले में दोषी पाए गए डिप्टी जेलर धीरेंद्र कुमार को बर्खास्त किया गया था प्रमुख सचिव अरविंद कुमार सिंह ने पत्र जारी कर दोनों अधिकारियों को बर्खास्त की गई थी




Conclusion:जाने किस को मिली थी कहां की जिम्मेदारी


रवि सिंह को केंद्रीय कारागार आगरा से हटाकर जिला कारागार झांसी में समायोजित किया गया है।

अपूर्वव्रत पाठक को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार सुल्तानपुर समायोजित किया गया है

आलोक कुमार शुक्ला केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार फतेहपुर समायोजित किया गया

राजेंद्र सिंह को जिला कारागार फतेहपुर से जिला कारागार मेरठ समायोजित किया गया

ज्ञान प्रकाश को जिला कारागार खीरी से जिला रायबरेली समायोजित किया गया

संतोष कुमार को जिला कारागार प्रतापगढ़ से जिला कारागार बाराबंकी समायोजित किया गया

धर्मपाल सिंह जिला कारागार सुल्तानपुर संबद्ध जेटीएस से नैनी जेल प्रयागराज भेजा गया

जगदंबा प्रसाद दुबे को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया

आकाश शर्मा को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार गाजीपुर भेजा

विजय कुमार जिला कारागार मैनपुरी से जिला कारागार बलिया भेजा गया

राजेश कुमार सिंह को जिला कारागार अलीगढ़ से जिला कारागार आजमगढ़

अनिल कुमार सुधाकर को जिला कारागार बस्ती से जिला कारागार सोनभद्र भेजा

जितिन प्रसाद तिवारी को जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजा गया

राजेश कुमार राय को जिला कारागार अंबेडकर नगर से जिला कारागार शाहजहांपुर भेजा गया

प्रमोद कुमार सिंह केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से जिला कारागार अलीगढ़ भेजा गया

अजय कुमार सिंह को जिला कारागार आगरा जिला कारागार बागपत भेजा गया

रामाकांत को जिला कारागार सोनभद्र से जिला कारागार अंबेडकरनगर भेजा गया

सतीश चंद्र त्रिपाठी को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार बस्ती भेजा गया

राजीव कुमार मिश्रा केंद्रीय कारागार नदी से जिला कारागार बरेली भेजा गया

शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बिजनौर भेजा गया

संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
90 2639 25 26



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.