ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - मास्क लगाकर मंदिर पहुंचे भक्त

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सोमवार को सरकार के आदेश के बाद सभी धार्मिक स्थलों को खोला दिया गया. साथ ही प्रशासन की तरफ से जारी दिशानिर्देश के अनुसार मंदिरों में प्रवेश के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. वहीं मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है.

prayagraj n news in hindi
प्रयागराज: धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:32 PM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद किए गए धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है. इसके बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्चों में श्रद्धालुओं की चहल पहल भी बढ़ गई है. जिले में स्थित अलोप शंकरी, मनकामेश्वर, बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी सहित सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.

religious places open in prayagraj
धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति
सोमवार से सभी धार्मिक और पूजा स्थलों पर सरकार के निर्देश के बाद खोल दिया गया है. साथ ही भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. मंदिरों में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में दो गज की दूरी का पालन करते हुए निशान बनाए गए हैं, जिससे होकर भक्त मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. सभी धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को मूर्ति को स्पर्श करने से मनाही है.

devotees reach temple by applying mask
धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने की मनाही
मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने की भी अनुमति नहीं है. मंदिर प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर में ऐसे भक्तों को अनुमति दी गई है, जिन्होंने मास्क पहन रखा है. साथ ही मंदिर में हाथ धुलने की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज के बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर में गर्भ गृह के चारों ओर घेरा बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु मूर्ति को स्पर्श न कर सकें.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंदिर को बंद कर दिया गया था, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. शासन के निर्देश पर मंदिर खोला गया है. संक्रमण न फैले इसके लिये यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. साथ ही साथ मंदिर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
राधेश्याम गिरी, पुजारी अलोपशंकरी मंदिर

प्रयागराज: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद किए गए धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है. इसके बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्चों में श्रद्धालुओं की चहल पहल भी बढ़ गई है. जिले में स्थित अलोप शंकरी, मनकामेश्वर, बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी सहित सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.

religious places open in prayagraj
धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति
सोमवार से सभी धार्मिक और पूजा स्थलों पर सरकार के निर्देश के बाद खोल दिया गया है. साथ ही भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. मंदिरों में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में दो गज की दूरी का पालन करते हुए निशान बनाए गए हैं, जिससे होकर भक्त मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. सभी धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को मूर्ति को स्पर्श करने से मनाही है.

devotees reach temple by applying mask
धार्मिक स्थलों में मास्क लगाकर श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने की मनाही
मंदिर में प्रसाद और फूल चढ़ाने की भी अनुमति नहीं है. मंदिर प्रशासन के द्वारा मंदिर परिसर में ऐसे भक्तों को अनुमति दी गई है, जिन्होंने मास्क पहन रखा है. साथ ही मंदिर में हाथ धुलने की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज के बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर में गर्भ गृह के चारों ओर घेरा बनाया गया है, जिससे श्रद्धालु मूर्ति को स्पर्श न कर सकें.

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मंदिर को बंद कर दिया गया था, जिससे संक्रमण को रोका जा सके. शासन के निर्देश पर मंदिर खोला गया है. संक्रमण न फैले इसके लिये यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. साथ ही साथ मंदिर को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
राधेश्याम गिरी, पुजारी अलोपशंकरी मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.